Uttarakhand cabinet decision today : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई संपन्न, 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Uttarakhand cabinet meeting today : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था जो अब संपन्न हो चुकी है। दरअसल सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें कई प्रस्तावों पर धामी सरकार की मुहर लगी है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand cabinet meeting: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म 1 क्लिक में जाने सभी फैसले
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
० 2013 मे 853 पर्यावरण मित्रो के मृतक आश्रित की सुविधा से अच्छादित किया जाएगा जिनके परिजनों को मिल सकेगा इसका लाभ।
० उत्तराखंड में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की पेट्रोल और डीजल वाहनों को ev में बदलने को लेकर फैसला , अब सब्सिडी SMA एकाउंट बनाकर मिलेगी सब्सिडी ।
० उत्तराखंड में मोटर वाहन टैक्सेशन को लेकर चर्चा, अब हाइब्रिड वाहनों को मिलेगी टैक्स में छूट। कैबिनेट ने दी मंजूरी स्ट्रांग हाइब्रिड गाड़ियों को मिलेगी छूट।
० उत्तराखंड में कॉन्स्टेबल पद पर होने वाली वर्दीधारियों की भर्ती के लिए अब एक ही परीक्षा होगी , वरीयता के आधार पर मिलेगा विभाग।
० उत्तराखंड अधीनस्थ चयन बोर्ड में 15 नए पदों के सृजन को मंजूरी।
० विधि विज्ञान प्रयोगशाला के हेड को विभाग अध्यक्ष माना जाएगा
० मानवाधिकार आयोग मे 12 नए पद स्वीकृत किए गए
० पर्यटन विभाग की योजनाएं स्वीकृत
० बद्रीनाथ मे अब CSR के माध्यम से शेष नेत्र लोट्स wall बनाई जाएगी
० सुदर्शन चौक कलाकृति
० ट्री एक रिवर स्केलप्चर बद्री नारायण चौक मे आर्ट work सुदर्शन चौक मे होगा
० उत्तराखंड में नई पेंशन स्कीम में अब पुरानी स्कीम के तहत मिलने वाली ग्रेच्युटी का मिलेगा लाभ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।