Connect with us
Uttarakhand Dhami Cabinet meeting today decision
सांकेतिक फोटो Uttarakhand cabinet meeting decision)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand cabinet meeting today: धामी कैबिनेट बैठक समाप्त 26 प्रस्तावों पर मुहर

Uttarakhand Dhami Cabinet meeting today decision latest big update dehradun august month : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न, 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर..

Uttarakhand Dhami Cabinet meeting today decision latest big update dehradun august month: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें धर्मांतरण कानून और अग्नि वीरों की भर्ती समेत 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। आईए जानते हैं महत्वपूर्ण फैसले…

1.अग्निवीरों को संविदा पदों पर भर्ती में आरक्षण के प्रस्ताव पर मुहर लगी है जिसके तहत अब अग्निवीरों की सेवाकाल पूरी होने पर समूह ग के वर्दीधारी पदों की सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। जिसमें अग्निवीरों का उत्तराखंड का मूल निवासी या स्थायी निवासी होना जरूरी है। वहीं अगले वर्ष रिटायर होने के बाद 850 पदों पर भर्ती दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: शिक्षक ले सकेंगे आकस्मिक अवकाश प्रधानाचार्य मंजूर करेंगे चिकित्सा अवकाश

2.धर्मांतरण कानून और सख्त करने के लिए कानून में कुछ संशोधनों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। एक्ट में संशोधन कर सजा को 10 साल से बढ़ाकर 14 साल किया गया है जबकि कुछ मामलों में 20 साल तक सजा हो सकती है। वहीं जुर्माना राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 10 लाख किया गया।

3.सहकारिता सेवा मंडल नीति को मिली मंजूरी

4.उद्योग निर्माण में भी मिली नई मंजूरी

5.लखवाड़ जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों को नैनबाग के सर्किल रेट पर मुआवजा मिलेगा।

6.उत्तराखंड में वन विभाग अब नए सिरे से वन क्षेत्रों की सीमाओं का सीमांकन कराएगा। राज्य, जिला व तहसील स्तर पर बनेंगी कमेटियां।
7.पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर सहमति, एनएचएआई को राज्य देगा 22 करोड़, रायल्टी का भी पैसा देगी सरकार।
8.नियमित पदों पर भी आउटसोर्स से भर्ती का रास्ता साफ, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को मंजूरी, बाकी के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित।
9.ग्राम्य विकास सेवा नियमावली में संशोधन।
10.पंचायतीराज अधिनियम संशोधन को मंजूरी।
11.उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम में पीआईयू को मंजूरी।
12.एमएसएमई में सर्विस सेक्टर के लिए मिनी औद्योगिक आस्थानो में पांच प्रतिशत प्लॉट, शेड होंगे आरक्षित।
13.उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पॉलिसी को मिली मंजूरी।

14.पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के साथ ही जीएसटी व रायल्टी देने पर मुहर
15.उत्तराखंड सहकारी समिति अधिनियम के अंतर्गत उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा मंडल को पुनर्जीवित करने की मंजूरी
16.नगर निकाय एकल सदस्यीय आयोग को मंजूरी

17.श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में उपाध्यक्ष का 1 अतिरिक्त पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी

18.उत्तराखंड पशुपालन विभाग सांख्यिकीय सेवा नियमावली 2025 का प्राध्यापन

19.सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की नियमावली को हरी झंडी दी गई. सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग एवं नवाचार (STI) नीति 2025 को मंजूरी दी गई.

20.उत्तराखंड भू सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 को विधानसभा में सदन पटल पर रखे जाने को मंजूरी मिली।

21.राजकीय औद्योगिक संस्थानों में शेड/ भूखंडों के आवंटन/ निरस्तीकरण/ स्थानांतरण/ किराया आदि के संबंध में एकीकृत प्रक्रिया में संशोधन को मंजूरी

22.कम्पनी अधिनियम 2013, की धारा 395 (बी) के अनुपालन के क्रम में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक प्रतिवेदन को विधानसभा के पटल पर रखे जाने को मंजूरी।

23.विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 104 (4) के अंतर्गत उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक लेखा विवरण को विधानमंडल के पटल पर रखे जाने को मंजूरी

24.उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम (UPDCC) के ढांचे का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें कुल 95 पदों का सृजन, जो सिंचाई विभाग से डेपुटेशन पर होंगे

25.सिडकुल के 5 प्रतिशत काम उत्तराखंड के लोगों को दिए जाएंगे, जिसका लाभ उत्तराखंड मूल के औद्योगिक संस्थानों के अभ्यर्थियों को मिलेगा

 

नोट:- खबर लगातार अपडेट की जा रही है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!