Uttarakhand guest teacher maternity leave : उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों को धामी सरकार ने दिया विशेष तोहफा, अतिथि शिक्षिकाओं को भी मिलेगा 180 दिन का मातृत्व अवकाश….
Uttarakhand guest teacher maternity leave : उत्तराखंड मे धामी सरकार ने अतिथि शिक्षिकाओं को विशेष तोहफा देते हुए 180 दिन का मातृत्व अवकाश देने का निर्णय लिया है। दरअसल इससे पहले अतिथि शिक्षिकाओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी अब इस फैसले से महिलाओं को उनके मातृत्व के दौरान बेहतर समर्थन मिलेगा। यह पहल राज्य में महिलाओं के अधिकारों और कामकाजी जीवन में संतुलन स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस निर्णय से अतिथि शिक्षिकाओं को स्थाई शिक्षिकाओं के बराबर अधिकार मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा बने नगर निगम नए वार्ड परिसीमन की अधिसूचना जारी
Maternity leave Guest teacher Uttarakhand
बता दें उत्तराखंड में लंबे समय से अतिथि शिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश की मांग की जा रही थी जिसके चलते उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने हाल ही में हुई बैठक के दौरान इस प्रस्ताव पर जल्द से जल्द आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे। आखिरकार उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षकों के आंदोलन का सुखद परिणाम सामने आया है। जिसके चलते धामी सरकार ने अतिथि शिक्षिकाओं को 180 दिनों का प्रसूति और मातृत्व अवकाश देने का ऐलान कर दिया है इसके संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होते ही अतिथि शिक्षकों को 180 दिन का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अतिथि शिक्षकों की तरफ से भी मातृत्व अवकाश दिए जाने की मांग की जा रही थी लिहाजा शासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर सभी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने का प्रयास और विभिन्न स्तर पर हुए निर्णय के बाद आदेश जारी करते हुए शिक्षिकाओं को लाभ दे दिया गया है। जिस पर शिक्षकों ने भी सरकार का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- डिजिटल हुआ लालकुआं रेलवे स्टेशन अब QRकोड से भी टिकट का भुगतान कर सकेंगे यात्री