Dharam Singh Bisht Taekwondo: ताइक्वांडो के राष्ट्रीय कोच बने धर्म सिंह बिष्ट, तीन बार हासिल कर चुके हैं ब्लैक बेल्ट का खिताब….
सीमांत जिले पिथौरागढ़ से समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक अच्छी खबर सामने आ रही जहां धारचूला तहसील क्षेत्र के रहने वाले धर्म सिंह बिष्ट ताइक्वांडो के राष्ट्रीय कोच बन गए हैं। बता दें कि धर्म सिंह बिष्ट उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन से बीते 15 वर्षों से संबद्ध है और थर्ड डान ब्लैक बैल्ट की उपाधि भी प्राप्त कर चुके हैं। वे मूल रूप से धारचूला तहसील क्षेत्र के पांगला गांव के रहने वाले हैं और तीन बार ब्लैक बेल्ट का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।(Dharam Singh Bisht Taekwondo)
यह भी पढ़ें- पिता पहाड़ में चलाते हैं चाय की दुकान बेटा हितेश बना चार्टर्ड अकाउंटेंट मां है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आपको बता दें भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र बेंगलुरु से एनआईएस कोचिंग के लिए चयन टेस्ट देने के बाद पिछले माह ही उनका चयन ताइक्वांडो के राष्ट्रीय कोच के लिए हुआ है। जिसके बाद उन्होंने 10 से 28 जून तक खेल की बदलती तकनीक का प्रशिक्षण लिया। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
(Dharam Singh Bisht Taekwondo)