DIG Nilesh Anand Bharene: गौरवान्वित पल, पीएम मोदी से अवार्ड प्राप्त करने के साथ ही डीआईजी कुमाऊं भरणे बने फोरेसिंक साइक्लोजी में पीएचडी करने वाले देश के पहले आइपीएस अधिकारी..
समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएचडी अवार्ड से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने डीआईजी भरणे को यह अवार्ड बीते रोज गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन को राष्ट्र को समर्पित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में प्रदान की। बताया गया है कि डीआईजी नीलेश आनंद भरणे को यह अवार्ड कांपरेटिव स्टडी आफ लाइ डिटेक्शन टेक्निकस इन क्राइम केस विषय पर शोध के लिए प्रदान किया गया है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल समेत देश की अन्य बड़ी हस्तियां मौजूद रहे।
(DIG Nilesh Anand Bharene)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: चामा गांव की लीला का हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ पद पर चयन
कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे की अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र के साथ ही उत्तराखंड पुलिस में भी खुशी की लहर है। बता दें कि कुमाऊं मंडल के डीआईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे डाक्टर नीलेश आनंद भरणे 2005 बैच के उत्तराखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी है। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से साइक्लोजी काउंसलिंग में डिप्लोमा व इसी विषय पर एमए, एमफिल की डिग्री भी हासिल की है। इसके साथ ही अब वह फोरेसिंक साइक्लोजी में पीएचडी करने वाले वह देश के पहले आइपीएस अधिकारी भी बन गए हैं।
(DIG Nilesh Anand Bharene)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा