Dinesh Chand murder case khatima: सड़क किनारे पड़ा मिला शव, क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ…
Dinesh Chand murder case khatima: राज्य के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसका शव सड़क पर पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जंगल गई महिला की खाई में गिरने से गई जिंदगी, अनाथ हुए 3 मासूम बच्चे
khatima news today
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट ब्लॉक के ग्राम पाटी पल्चौड़ा निवासी 35 वर्षीय दिनेश चंद्र,हरियाणा के हिसार में एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के बिरिया मझोला में रहते थे। बताया गया है कि वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर आए थे लेकिन बीते मंगलवार को वह बिना कुछ खाए दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर घर से निकल गए और देर रात तक घर नहीं लौटे जिससे परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में शिक्षिका की चली गई सड़क हादसे में जिंदगी दौड़ी शोक की लहर
murder case in Khatima बता दें कि बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे एक युवक को मझोला सेकंड स्थित फास्ट फूड की दुकान के पास सड़क किनारे खून से सना एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना युवक ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक की जांच की तो उसके सीने पर गोली लगी हुई थी और साथ ही सिर पर भी घाव के निशान थे। इसके बाद इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। परिजनों के मुताबिक मृतक के भाई का 1 वर्ष पूर्व निधन हो गया था और घर पर भाभी समेत दो बच्चे रहते हैं। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।