Bageshwar dwarahat bus Ticket Timing : बागेश्वर से द्वाराहाट के बीच शुरू हुई सीधी केमू बस सेवा, यात्रियों को मिल रहा सेवा का लाभ…….
Bageshwar dwarahat bus Ticket Timing उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि द्वाराहाट के लिए सीधी केमू बस सेवा की शुरुआत हो चुकी है। जिसके चलते यात्रियों को यात्रा करने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। दरअसल नई बस सेवा का उद्देश्य यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है ताकि वो आसानी से इन दो जिलो के बीच यात्रा कर सके। इतना ही नहीं बल्कि यह सेवा दोनों स्थानों के बीच यात्रा को तेज और आरामदायक बना रही है जिससे यात्रियों की समय की भी बचत हो रही है।
Bageshwar dwarahat kemu bus बता दें बागेश्वर जिले से अल्मोड़ा के द्वाराहाट के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब द्वाराहाट के लिए केमू बस सेवा की शुरुआत हो गई है जिससे लोगों को यात्रा करने में अत्यधिक सुविधा हो रही है। दरअसल पहले बागेश्वर जिले से रानीखेत और रामनगर के लिए केमू बस सेवा संचालित की जाती थी लेकिन अब द्वाराहाट के लिए भी बस सेवा शुरू हो गई है जो रोजाना द्वाराहाट से सुबह 7:00 रवाना होती है जिसके बागेश्वर स्टेशन पहुंचने का समय 11:30 बजे है और यहां से दोपहर के बाद एक बजे बस द्वाराहाट को वापस भेजी जा रही है। जिसका रूट सोमेश्वर से वाया गिरेछीना है । इस रूट पर पहले से हल्द्वानी बागेश्वर वाया गिरेछीना बस चल रही थी। इस रूट से जुड़े गांव को दो बसों का लाभ मिलेगा जो क्षेत्र वासियों के लिए लाभदायक साबित होने वाली है।