UTTARAKHAND NEWS
Uttarakhand fire diwali: पटाखों की चिंगारी से धधका उत्तराखण्ड, आगजनी की घटनाओं से हड़कंप
Uttarakhand diwali fire news : दिवाली पर रात भर दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां, साढ़े 6 घण्टे के भीतर आग लगने की 12 घटनाएं आई सामने, मल्लीताल के पास ओल्ड लंदन हाउस में फिर लगी आग, मची अफरा तफरी...
diwali firecrackers ignite fire incident on dehradun haridwar kotdwar tanakpur nainital uttrakhand latest news today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे बीते सोमवार दिवाली की देर शाम से लेकर आज मंगलवार की तड़के साढ़े 6 घंटे के भीतर आग लगने की करीब 12 घटनाएं सामने आई। जिसमें सबसे ज्यादा मेहूंवाला इलाके में प्लास्टिक के गोदाम और निरंजनपुर मंडी की छत पर आग लगने की घटनाएं सामने आई। वो तो गनीमत रही की जन जागरूकता और फायर स्टेशन की तत्परता से जान माल का बड़ा नुकसान होने से टल गया। बताते चले आग लगने की बड़ी वजह पटाखे स्काई शॉट रॉकेट आदि बने। राजधानी देहरादून के अलावा नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस में फिर से आग लगने की घटना सामने आई जिससे लोगो मे अफरा तफरी देखने को मिली।
यह भी पढ़े :ऋषिकेश: बद्रीनाथ से लौट रही बस में लगी आग, 42 यात्री थे सवार rishikesh bus fire
Dehradun fire on diwali : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में दिवाली की रात पटाखों की आतिशबाजी शुरू होते ही आग लगने की सूचनाओं में तेजी से इजाफा हुआ। इतना ही नहीं बल्कि रात के 7:32 से लगभग 2:00 बजे तक फायर स्टेशन को 12 कॉल मिली जिनमें पटाखे की वजह से आग लगना प्रमुख पाया गया। इन 12 घटनाओं में सबसे विकट स्थिति मेहूंवाला और निरंजनपुर मंडी में देखने को मिली। मेहूंवाला मे प्लास्टिक के एक बड़े गोदाम में भीषण आग लगी जिसके कारण प्लास्टिक की ज्वलनशीलता से आग एकदम फैली और इस दौरान आग पर काबू पाना दमकल के लिए चुनौती बना। दमकल विभाग ने पूरी तरह से आग पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। सबसे बड़ी परेशानी प्लास्टिक से अत्यधिक मात्रा में जहरीला धुआं और तेज गंध खड़ी हुई। जिसके कारण फायर फाइटिंग ऑपरेशन में जुटे कर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि आसपास मौजूद लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई।
निरंजनपुर मंडी में टला बड़ा हादसा, वक़्त रहते बिल्डिंग से बाहर भागे लोग ( Major accident averted in Niranjanpur Mandi)
निरंजनपुर मंडी में एक बिल्डिंग की छत पर भयानक आग लगी इतना ही नही बल्कि छत पर फलों के बक्से, लकड़ी का सामान, फल आदि को प्लास्टिक के तिरपाल/टेंट से ढककर रखा गया था। प्रारंभिक जांच मे पाया गया कि यह आग संभवतः प्लास्टिक पटाखों (जैसे स्काई शॉट) की वजह से लगी, जिसने तिरपाल को तुरंत पकड़ लिया। वो तो गनीमत रही कि बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोग समय रहते बाहर आ गए जिससे बड़ा हादसा टल गया।
मल्लीताल के पास ओल्ड लंदन हाउस मे फिर लगी आग ( Mallital Old London House)
बताते चले नैनीताल जिले के मल्लीताल क्षेत्र के ओल्ड लंदन हाउस में एक बार फिर से बीते सोमवार को 2:30 बजे की रात आग लगने से अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम तुरंत फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची जहां पर सवा घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। यहाँ पर आग किस वजह से लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है वही नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। बताते चले बीते 27 अगस्त को ओल्ड लन्दन हाउस मे आग लगने से 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। अग्निशमन विभाग व प्रशासन आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लगा पाए और वहीं उसी भवन के दूसरे किनारे कन्नौजिया फर्नीचर हाउस के प्रथम तल में भयानक आग लग गई।
हरिद्वार के शिवलोक कॉलोनी मे कबाड़ के गोदाम मे लगी आग (Fire broke out in a scrap warehouse in Shivlok Colony, Haridwar)
दिवाली के दिन हरिद्वार के आसमान में भी पटाखों का कला धुंआ नजर आया इतना ही नही बल्कि शिवलोक कॉलोनी मे कबाड़ के गोदाम मे आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग कॉलोनी की छत से आग की लपटे देखते रहे। वहीं दूसरी ओर आर्यनगर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी कार में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला।
कोटद्वार बावर्ची रेस्टोरेंट में लगी आग (Fire breaks out in Kotdwar Bawarchi restaurant)
दीपावली की आतिशबाजी वाली रात पौडी जिले के कोटद्वार के तडियाल चौक स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट में भीषण आग लगी। दीपावली की आतिशबाजी के दौरान एक रॉकेट रेस्टोरेंट की छत पर जा गिरा इसके बाद रेस्टोरेंट का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
चम्पावत मे पटाखे की चिंगारी से दुकान में लगी आग (champawat fire)
चंपावत जिले के टनकपुर के पंचमुखी महादेव धर्मशाला के निकट प्रसाद की एक दुकान पर पटाखे की चिंगारी से दुकान मे आग लगी। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण किया जिसके कारण दुकान में रखा लाखों का सामान भस्म हो गया। घटना रात 10:00 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक राजा सक्सेना का इस हादसे मे करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ।
