Uttarakhand Diwali special train: दिवाली पर्व पर देहरादून से नहीं चलेगी कोई भी स्पेशल ट्रेन, हरिद्वार से चलने वाली दो अतिरिक्त ट्रेनों की सीटें भी हुई फुल….
Uttarakhand Diwali special train: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि दीपावली के त्योहार के दौरान ट्रेन यात्रियों को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस बार देहरादून से कोई भी स्पेशल ट्रेन संचालित नहीं की जा रही है जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि हरिद्वार से दो स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है लेकिन इन ट्रेनों की सीटें भी पहले ही पूरी तरह से बुक हो चुकी है और कई सारी वेटिंग लिस्ट में चल रही है । अक्सर त्योहारों के समय ट्रेनों की भारी मांग होती है और सीटों की उपलब्धता उतनी ही तेजी से समाप्त हो जाती है। ऐसे में यात्रियों को घर जाने के लिए वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन दो शहरों में ई – बसों के संचालन की योजना, लगेंगे चार्जिंग स्टेशन….
haridwar special train waiting list बता दें त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है जिसके चलते सभी लोग अपने घरों को जाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर चुके है। ऐसे मे दीपावाली पर्व के दौरान देहरादून से कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी जिसके कारण यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है हालांकि रेलवे ने दो अतिरिक्त ट्रेनें हरिद्वार से चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से एक ट्रेन हरिद्वार हावड़ा स्पेशल जबकि दूसरी ट्रेन हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के लिए चलाई जाएगी इसके लिए यात्रियों को हरिद्वार से ही ट्रेन बुक करनी पड़ रही है। दरअसल ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान देहरादून को दो स्पेशल ट्रेन मिली थी जिसमें एक ट्रेन देहरादून से 4312 हावड़ा तक तो दूसरी ट्रेन मुजफ्फरपुर तक चलाई गई थी। अब गोवर्धन पूजा, धनतेरस ,दीपावली ,भैयादूज और उसके बाद छठ पूजा है लेकिन इस दौरान यात्रियों को देहरादून से स्पेशल ट्रेन नहीं मिलने वाली है। ऐसे में लोग हरिद्वार से ट्रेनों की सीट बुक कर रहे हैं लेकिन सीट भी पहले ही फुल हो चुकी है जबकि 150 सीट वेटिंग के करीब पहुंच चुकी है। जिसके चलते देहरादून से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी लेकिन देहरादून को अतिरिक्त ट्रेन नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें- लालकुआं – बांद्रा(मुंबई ) ट्रेन का आ गया पूरा शेड्यूल सफर से पहले देख लीजिए
यह ट्रेनें वेटिंग में Uttarakhand train waiting list:-
० गोरखपुर एक्स 5006- एसएल- 75 2एसी ( 17) , 3एसी ( 47) , 1एसी (3)
०मुजफ्फरपुर एक्स. 5002 – एसएल ( 94) , 2एसी ( 18) , 3एसी ( 44), 1एसी ( 6)
०जनता एक्स. 15120- एसएल ( 58) , 2एसी ( 4) , 3एसी ( 18) , 1एसी ( 7)
० मसूरी एक्स. 14042 – एसएल ( 20) , 2एसी ( 6), 3एसी ( 18), 1एसी ( 4)
० काठगोदाम एक्स. 14120 – एसएल ( 27) , 2एसी ( 13), 3एसी (31) , 1एसी ( 2)
०लखनऊ वंदेभारत 22546 – एसएल सीसी-60, एसी-15
० अमृतसर एक्स. 14631 – एसएल ( 16) , 3एसी ( 21)