Diya karki Inspire Award: दिया ने अपनी कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, अब उन्हें 10 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप की जाएगी प्रदान….
Diya karki Inspire Award
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार छात्रा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हो गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के कांडे किरौली निवासी दिया कार्की की, जिनके द्वारा बनाया गया इन्नोवेटिव मॉडल भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चयनित हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के ऋषभ तिवारी ने उत्तीर्ण की JEE Mains परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान…
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के कांडे किरौली निवासी दिया कार्की, राजकीय इंटर कॉलेज कांडे किरौली में पढ़ती है। बताया गया है कि उनका भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चयन हुआ है। जिसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश पंत, पीटीए अध्यक्ष राजन राम सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए दिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की दो सगी बहनों ने उत्तीर्ण की जूनियर असिस्टेंट परीक्षा, रंग लाया मां का संघर्ष