Ashish Chauhan DM Pauri Garhwal: अस्पताल में डीएम आशीष चौहान ने आधी रात को अचानक मारा छापा, लावारिस हालत में मिला अस्पताल….
Ashish Chauhan DM Pauri Garhwal : उत्तराखंड के अस्पतालों से आए दिन लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं ऐसे ही कुछ मामला पौड़ी जिले से सामने आया है जहां पर अचानक पौड़ी के डीएम आशीष चौहान ने आधी रात को अस्पताल पहुँचकर औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई लापरवाहियों का पता चला। दरअसल औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्टाफ की अनुपस्थिति अव्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में कई सारी खामियां पाई गई। जिसके प्रति डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और स्वास्थ्य विभाग को सुधार के निर्देश दिए। दरअसल यह छापा अस्पताल की नियमित स्थिति का जायजा लेने के लिए मारा गया था जिसमें अस्पताल की सुरक्षा और रोगियों की देखभाल में घोर लापरवाही सामने आई है। लापरवाही बरतने के मामले में डीएम ने सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें- देहरादून: सरकारी स्कूलों के आए अच्छे दिन बदलेगी दशा DM सविन बंसल ने जारी किए 3 करोड
Pauri Garhwal DM Ashish Chauhan: बता दें बीते 30 सितंबर की देर रात पौड़ी जिले के सीमावर्ती विकासखंड थलीसैंण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे औचक निरीक्षण के लिए रात्रि के समय डीएम आशीष चौहान पहुंचे जहां पर उन्हें अस्पताल लावारिस हालत में मिला साथ ही अस्पताल में ड्यूटी पर कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं था। इतना ही नहीं बल्कि बायो मेडिकल वेस्ट बेतरतीब फैला हुआ था और साथ ही कमरे खुले हुए थे । जहां पर चिकित्सा व्यवस्था के प्रति भारी उदासीनता डीएम को देखने को मिली। इस पर डीएम आशीष चौहान ने मामले में एक्शन लेते हुए सीएमओ को बीते बुधवार को तलब किया। डीएम ने कहा कि रात्रि काल में किसी भी गंभीर रूप से बीमार मरीज का उपचार करने को किसी भी चिकित्सा कर्मी का उपस्थित न होना बहुत बड़ी लापरवाही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोई भी सुरक्षाकर्मी तक तैनात नहीं था और अस्पताल में महत्वपूर्ण उपकरण दवाइयां दस्तावेज सार्वजनिक विभागीय परिसंपत्ति को लावारिस छोडा गया था जिसकी चोरी होने या नुकसान पहुंचाए जाने की पूरी आशंका थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुरक्षाकर्मी वार्ड बॉय फार्मासिस्ट और डॉक्टर की तैनाती अनिवार्य है। डीएम आशीष चौहान ने लापरवाही बरतने के मामले में बीते 2 अक्टूबर को सीएमओ से अस्पताल की अव्यवस्थाओं के प्रति स्पष्टीकरण मांगा साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही।
यह भी पढ़ें- देहरादून: एक्सन में नए DM सविन बंसल, चार्ज लेते ही मारा अस्पताल में छापा किया औचक निरीक्षण