Swati negi gaurav Ratna award: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यरत बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर स्वाति नेगी को उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान से नवाजा गया…..
Swati negi gaurav Ratna award: उत्तराखंड के चमोली जनपद के गोपेश्वर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यरत बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति नेगी को उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। दरअसल यह पुरस्कार उनकी विशिष्ट सेवाओं और योगदानों के लिए दिया गया है। इतना ही नहीं स्वाति नेगी ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसके चलते उनकी विशेषज्ञता और समर्पण ने उन्हें इस सम्मान का हकदार बनाया है। उनके नेतृत्व में बीएड विभाग ने शैक्षिक उत्कृष्टता और नवाचारों के नए मानदंड स्थापित किए हैं जो सभी के लिए प्रेरणादायक बना है। डॉ स्वाति नेगी की इस विशेष उपलब्धि पर पूरे संस्थान को उन पर गर्व है।
यह भी पढ़ें- बधाई: रानीखेत की चयनिका शाह बिष्ट को मिला उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान…
Swati Negi chamoli uttarakhand बता दें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में कार्यरत बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति नेगी को संस्कृत विभाग देहरादून के प्रेक्षाग्रह में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2023 के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, संस्कृत एवं कला राज्य मंत्री मधु भट्ट और शिक्षाविद सुमन प्रकाश ने उत्तराखंड गौरव रत्न से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें गुणवत्ता परक शिक्षण, कक्षा में उन्नत प्रौद्योगिकी द्वारा संप्रेषण, योग प्रचार व स्वच्छता समेत पर्यावरण संरक्षण के लिए दिया गया है। डॉ स्वाति द्वारा अभी तक शिक्षा के क्षेत्र में 6 पुस्तके एवं अनेक शोध पत्र प्रकाशित किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि इन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अनेक शिक्षा कार्यशालाएं भी आयोजित की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की शिक्षिका मीनू जोशी को मिला उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान