Chamoli bus accident today : चलती बस में चालक को आया चक्कर, बस में बैठे यात्री की सूझबूझ से बच गई कई जिंदगियां...
Chamoli accident news today: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर चलती बस में बस चालक को अचानक से चक्कर आ गया जिसके चलते चालक का बस से नियंत्रण हट गया वही बस लड़खड़ाने लगी। इतना ही नहीं बल्कि बस में बैठे सभी यात्री घबरा गए। तभी चालक की बगल वाली सीट पर बैठे एक यात्री ने अपनी सूझबूझ से तुरंत बस का स्टेयरिंग घुमाकर ब्रेक लगा दिया जिससे यात्रियों की जिंदगी बच गई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
यह भी पढ़े :Khatima scooty accident खटीमा डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को रौंदा पत्नी की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग से यात्रियों को लेकर चमोली जिले के बद्रीनाथ जा रही बस बीते बुधवार की देर शाम देवदर्शनी के पास जैसे ही पहुंची तो बस चालक को अचानक से चक्कर आ गया जिसके चलते बस लड़खड़ाने लगी। तभी बस में चालक के नजदीक बैठे एक यात्री ने तुरंत बस का स्टेयरिंग घुमाकर ब्रेक लगाया अन्यथा बस नवनिर्मित भवन से टकरा जाती या तो नीचे खाई में गिर सकती थी जिससे बस मे बैठे 40 यात्रियों को भारी नुकसान हो सकता था। बताते चले बस के अनियंत्रित होते ही सभी यात्री घबरा गए थे जिनमें से कुछ यात्री अपनी जान बचाने के लिए बस से नीचे कूद गए थे जिन्हे हल्की चोटे आई है उन्हे फायर टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए विवेकानंद हॉस्पिटल ले जाया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।