Tehri Garhwal school closed: गुलदार की दहशत के चलते टिहरी जिले के कई स्कूल आगामी तीन दिनों तक रहेंगे बंद, आज सोमवार से शुरू होने वाले अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं टली..
Tehri Garhwal school closed: गौरतलब हो कि बीते शनिवार को टिहरी जिले के भिंलगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी के (कोट ) महर गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह कैंतुरा की पुत्री 13 वर्षीय साक्षी पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतारा था। दरअसल गुलदार ने यह हमला साक्षी पर तब किया था जब वह शाम करीब 4:30 बजे घर से थोड़ा दूरी पर स्थित दुकान से सामान लेकर घर की ओर लौट रही थी। इस घटना के बाद हिंदाव पट्टी के लोगों में लगातार गुलदार की दहशत बनी हुई है जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से आगामी तीन दिनों तक कई स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal Guldar: टिहरी गढ़वाल में गुलदार ने 13 वर्षीय किशोरी को बनाया निवाला..
Tehri Garhwal Guldar school holiday अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को टिहरी जिले के भिंलगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी के (कोट ) महर गांव के निवासी 13 वर्षीय साक्षी को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन चुका है इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। गुलदार के हमले का शिकार हुई 13 वर्षीय किशोरी का शव रात भर घटनास्थल पर ही रखा गया व शिकारी गुलदार को मारने के लिए बैठे रहे लेकिन गुलदार नहीं आया। वहीं आदमखोर गुलदार की धमक के चलते गुलदार प्रभावित भौड़ गांव, पुर्वाल गांव और कोट महर गांव के प्राथमिक स्कूल सहित अंथवाल गांव के प्राथमिक और राजकीय हाईस्कूल को अगले तीन दिनों तक बंद रखने के आदेश डीएम मयूर दीक्षित द्वारा जारी किए गए हैं। सीईओ एसपी सेमवाल ने बताया कि इन सभी स्कूलों में सोमवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होनी थी जिन्हें अब अग्रसारित किया है व हालात सामान्य होने के बाद ही नई तिथि घोषित की जाएगी। बताते चलें गुलदार को मारने के लिए चार शूटर तैनात कर दिए गए हैं जबकि दो और शूटर आज सोमवार को मौके पर पहुंचेंगे। इसी के साथ गुलदार को ट्रेस करने के लिए पूर्व में लगाए गए 8 कैमरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है वहीं चारों ओर पुलिस व वन विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है फिलहाल लोगों से गांव से बाहर न जाने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें- Champawat Guldar Attack: चंपावत में तीन वर्षीय बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार..