Deepak Rawat Audit Ranikhet: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया मजखाली स्थित आवासीय कॉम्प्लेक्स का औचक निरीक्षण, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालित न होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए दिए जांच के आदेश….
अपने सख्त रवैए के लिए पहचाने जाने वाले कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत ने बीते मंगलवार को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने राजकीय उद्यान चौबटिया तथा मजखाली में एक्सोल्टर बिल्डर द्वारा किए जा रहे आवासीय निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान जहां कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने राजकीय उद्यान चौबटिया में विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न प्रजाति के सेब तथा अन्य फलों के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं मजखाली स्थित आवासीय कॉम्प्लेक्स के औचक निरीक्षण के दौरान सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालित न होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट को इसकी पूरी जांच कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में नाप भूमि, बेनाप भूमि तथा वन भूमि संबंधी सभी जानकारी हो तथा यह भी बताया जाए कि निर्माण कार्य नियमानुसार किए जा रहे है या नहीं।
(Deepak Rawat Audit Ranikhet)
यह भी पढ़ें- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अल्मोड़ा के नवीन को 7 वर्षों से फंसे दो लाख रुपए दिलवाए वापस
इससे पूर्व राजकीय उद्यान चौबटिया में औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशों पर यह निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में औद्यानिकी को बढ़ावा दिए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने खुद भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मिशन एप्पल के तहत अधिक से अधिक किसानों को बागवानी से जोड़ा जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चौबटिया उद्यान में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे यहां की ओर पर्यटक आकर्षित होकर न केवल प्रकृति के सुंदर दृश्यों का दीदार कर सके बल्कि बागवानी से संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि उद्यान में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न सुविधाओं का विकास करने हेतु सरकार से अनुमति हासिल कर इस दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
(Deepak Rawat Audit Ranikhet)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कमिश्नर दीपक रावत ने प्लॉट खरीदने से पहले दी बड़ी सलाह लगेगी इन प्लॉटों की बिक्री पर रोक