KMOU Bus E ticket: उत्तराखण्ड रोडवेज की तर्ज पर अब केमू परिचालक भी देंगे यात्रियों को ई-टिकट, केमू प्रबंधन ने शुरू की व्यवस्था….
KMOU Bus E ticket
कुमाऊं मंडल के पहाड़ी क्षेत्र के लिए कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन यानी KMOU की बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी एवं जरूरी खबर सामने आ रही है। जी हां अब रोडवेज की तरह केमू की बसों में भी यात्रियों के लिए ई-टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। बता दें कि परिचालक अब यात्रियों को मैनुअल टिकट देने के बजाय ई-टिकट देंगें जिससे केमू की बस में यात्रा करने वाले यात्रियों का डाटा भी रखा जा सकेगा।संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी के अनुसार यात्रियों की ओर से शिकायत की जा रही थी कि केमू की बसों में संचालकों द्वारा मनमाने रेट लिए जा रहे हैं जिसके बाद बस यूनियन के लोगों के साथ बैठक करते हुए सिटी और KMOU बस संचालकों को निर्देश दिए गए कि वह अपने बसों में ई-टिकटिंग की व्यवस्था लागू करें।
यह भी पढ़िए:चारधाम यात्रा: ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक लगी रोक, तीर्थ यात्रियों को करना होगा इंतजार
बताते चलें कि इसके लिए उन्हें 3 महीने का समय दिया गया है। इस व्यवस्था को पूरी तरह लागू करने में अभी थोड़ा समय लगेगा लेकिन जल्द ही व्यवस्था पूरी तरह लागू कर दी जाएगी। जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा। वहीं ई-टिकट के माध्यम से पता चल सकेगा कि कौन सा यात्री कहां से बैठा और कहां पर उतरा और उसने कितने किलोमीटर की यात्रा की और उससे कितने रुपये लिए गए हैं।केमू की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को पूरी तरह से पारदर्शिता मिलेगी इसके साथ ही सड़क हादसा होने के दौरान यात्रियों की पहचान भी आसानी से हो सकेगी।