Earthquake in Chamoli :चमोली जिले में भूकंप के झटको से डोली धरती, 2.4 रिक्टर पैमाने पर रही तीव्रता…..
Earthquake in Chamoli उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश और बर्फबारी का दौर आज भी जारी है जिसके चलते लोग ठण्ड से बचने के लिए घरों मे पैक हो चुके है। लेकिन इसी बीच चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सुबह के करीब 9:00 के आसपास भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 2.4 रिक्टर पैमाने पर रहे जिसके चलते जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
Chamoli News Today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मौसम खराब चल रहा है जिसके चलते बारिश और बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज शनिवार को चमोली जिले मे 9 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 2.4 रिक्टर पैमाना दर्ज की गई। हालांकि भूकंप से किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप जमीन से 5 किलोमीटर गहराई पर आया जिसके कारण कम झटके महसूस किए गए। गौरतलब हो कि बीते दिनों उत्तरकाशी, पिथौरागढ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता 4.8 रिक्टर पैमाने पर रही थी। बताते चले उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील राज्य माना जाता है जिसके तहत यहां पर समय-समय मे भूकंप के हल्के झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं।