Connect with us
Uttarakhand news: electric department UPNL person died on the spot due to Electrocution in almora.

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर उपनल कर्मचारी की मौत

Uttarakhand: अल्मोड़ा(Almora) जिले में हुए हादसे की जांच को विभागीय(electric department) अधिकारियों ने गठित की कमेटी, पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा..

राज्य (Uttarakhand) के अल्मोड़ा(Almora) जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से ऊर्जा निगम (electric department) के कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि हादसा पास से ही गुजर रही 11 केवीए की हाइटेंशन लाइन का शटडाउन न लिए जाने से हुआ। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही किस स्तर पर हुई इसकी जांच दो अधिशासी अभियंता व एक एसडीओ की कमेटी करेगी।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: हाईटेंशन लाइन की चपेट ने छीना दो मासूमों से पिता का साया, परिजनों को मदद की दरकार

हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम, बेसुध पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के खुटिडावल्ला धूमाकोट निवासी जयपाल पुत्र गिरधर सिंह का परिवार वर्तमान में नैनीताल जिले के पीरुमदारा रामनगर में रहता है। बताया गया है कि जयपाल उपनल के माध्यम से ऊर्जा विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वर्तमान में उसकी तैनाती अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत कस्बे के विद्युत उपकेंद्र में थी। बीते बुधवार को जयपाल जब खंडाखाल क्षेत्र में बाजार क्षेत्र की लाइन ठीक करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा था, तभी पास से गुजर रही 11 केवी हाइटेंशन लाइन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे जयपाल झटके से जमीन पर जा गिरा और कुछ देर तड़पने के बाद उसने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जयपाल की पत्नी राधा जहां खबर सुनकर बेसुध हो गई वहीं जयपाल के मासूम बच्चे हादसे से अभी तक बेखबर है। मासूम बच्चों की भोली सूरत देखकर आस-पास के ग्रामीण भी अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी की करंट लगने से मौत

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!