Lalkuan electric train: मंगलवार शाम को किया जाएगा इलेक्ट्रिक ट्रेन का गति परीक्षण, ट्रायल के दौरान लालकुआं से भोजीपुरा के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन..
समस्त कुमाऊं मंडल के लिए रेलवे विभाग की ओर से एक खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां आज इलेक्ट्रिक ट्रेन का सपना साकार होने जा रहा है। बता दें कि आज शाम को पांच बजे लालकुआं-भोजीपुरा रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का गति परीक्षण होगा । बताते चलें कि सरकार द्वारा कई सालों से कुमाऊं में इलेक्ट्रिक रेल चलाने की योजना बनाई जा रही थी लेकिन किसी ना किसी कारण से यह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था। वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक रेल चलाने के प्रयास तेजी से हो रहे थे। इसके साथ ही लालकुआं से भोजीपुरा तक इलेक्ट्रिक वायर बिछाने का काम भी शुरू हो गया था।(Lalkuan electric train)
यह भी पढ़िए:देहरादून में जल्द दौड़ेगी मेट्रो इन जगहों पर बनेंगे रेलवे स्टेशन और बेहद खास होगा रूट प्लान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार यानी आज इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन का गति परीक्षण होगा। बता दें कि आज शाम को 5:00 बजे से लाल कुआं -भोजीपुरा रेलखंड में होगा। बताते चलें कि रेल लाइन के अंतर्गत आने वाले सैंकड़ों अतिक्रमणकारियों को वहां से हटा दिया गया है ।रेलवे अधिकारियों के अनुसार भोजीपुरा-लालकुआं रेल खंड पर 65 किलो मीटर तक विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है।रेलवे अधिकारियों के अनुसार इलेक्ट्रिक रेल में हाई वोल्टेज 50 हर्ट्ज तक करंट प्रवाहित होगा। इसकी चपेट में आ जाने पर बचने के कोई चांस नहीं रहते।इसलिये रेल अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे पटरी के आसपास न ही खुद जाएं न ही किसी और को जाने दे। साथ ही अपने मवेशियो को भी रेल पटरी पर न जाने दे।क्योंकि रेल परीक्षण के दौरान किसी को भी खतरा हो सकता है।