Uttarakhand smart meter security: 16 लाख लोगों को UPCL लौटाएगा सिक्योरिटी राशि, प्रीपेड मीटर रिचार्ज में कर सकेंगे इस्तेमाल….
Uttarakhand smart meter security : उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ( UPCL) राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर चुका है जिससे उपभोक्ताओं को बिजली का उपयोग अधिक सुगमता से मॉनिटर करने का अवसर मिलेगा जिसके तहत लगभग 16 लाख लोगों को उनकी बिजली कनेक्शन के लिए जमा की गई सिक्योरिटी राशि वापस लौटाई जाएगी। दरअसल उपभोक्ता इस राशि का उपयोग अपने प्रीपेड मीटर रिचार्ज के लिए कर सकेंगे जिससे उन्हें भविष्य में बिजली बिल के भुगतान से राहत मिलेगी। यह योजना उपभोक्ताओं को अपनी ऊर्जा खपत पर नियंत्रण रखने में सहायक सिद्ध होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्मार्ट मीटर में 100 रुपए के रिचार्ज करने पर भी हो जाएगा घर में उजियारा
Uttarakhand electricity smart meter बता दें उत्तराखंड में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है इसके साथ ही उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि लौटने का निर्णय भी लिया गया है। दरअसल प्रदेश में 15 लाख 87 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे और हर उपभोक्ता से लगभग 2400 रुपए तक जमा सिक्योरिटी राशि उन्हें लौटाई जाएगी। इस पर यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उपभोक्ता चाहे तो यह राशि अपने बिल में समायोजित कर सकते हैं या इसे प्रीपेड मीटर के रिचार्ज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे वह बिना रिचार्ज के बिजली का उपयोग कर सकेंगे और साथ ही उनसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। अभी तक तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारी और अधिकारियों के आवास पर प्रीपेड मीटर लगने का काम जारी है। जल्द ही मुख्यमंत्री आवास राजभवन और सरकारी कार्यालय में भी इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बिजली मीटरों में लगेंगे सिम कार्ड, आसानी से पता चल सकेगी बिजली की खपत