UTTARAKHAND NEWS
बधाई: पिता हवलदार बेटा बनेगा सेना में अफसर RIMC देहरादून से पढ़ाई कर बना NDA टॉपर
By
Father Havildar, son Emon Ghosh become Army officer, RIMC Dehradun success story UPSC NDA 2024 topper Birbhum, West Bengal uttarakhand news live देहरादून से जुड़ा फौजी जज़्बा: पिता की वर्दी में देखा सपना, बेटे इमोन घोष ने NDA 2024 में हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1
Father Havildar, son Emon Ghosh become Army officer, RIMC Dehradun success story UPSC NDA 2024 topper Birbhum, West Bengal uttarakhand news live: जब सपनों के साथ अनुशासन और मेहनत जुड़ जाएं, तो मंज़िलें खुद रास्ता दिखाने लगती हैं। जी हां … उत्तराखण्ड से ताल्लुक रखने वाली ऐसी ही एक प्रेरणादाई खबर देहरादून से है। जहां राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) से पढ़ाई कर 18 वर्षीय इमोन घोष ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)-2 परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर ऐसा ही कर दिखाया है।
सबसे खास बात तो यह है कि सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले इमोन के पिता सेना में हवलदार पद पर कार्यरत रहकर मां भारती की सेवा कर चुके हैं। अब वह सेना में अफसर बनकर पिता का सीना गर्व से चौड़ा करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के पांच दोस्तों ने पेश की मिसाल कक्षा में साथ की पढ़ाई अब एक ही साथ बने सरकारी शिक्षक
पिता को वर्दी में देखकर बचपन में देखा था सेना में अफसर बनने का सपना, अब हुआ साकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले इमोन घोष के पिता उज्जवल घोष भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। हर दिन पिता को वर्दी में देखना, उनके भीतर एक गहरी प्रेरणा बन गया। उसी वर्दी को पहनने का सपना उन्होंने बचपन में ही देख लिया था। मां गार्गी घोष, जो गृहिणी हैं, ने बेटे के हर सपने को सहेजते हुए उसे साकार करने में पूरा साथ दिया।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के रजनीश जोशी ने उत्तीर्ण की SSC CPO परीक्षा, CISF में बने सब इंस्पेक्टर
RIMC देहरादून से की है आठवीं से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई
इमोन के पिता के लगातार ट्रांसफर के कारण उनकी स्कूली शिक्षा कई सैनिक स्कूलों में हुई। उन्होंने सैनिक स्कूल कुंजपुरा (हरियाणा) से पढ़ाई शुरू की और आठवीं कक्षा में राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) देहरादून में दाखिला लिया। यहीं से इमोन का सपना मजबूत दिशा में बढ़ा। उन्होंने तय कर लिया कि उन्हें सेना की वर्दी सिर्फ पहननी नहीं है, बल्कि उसे “सम्मान” के साथ कमाना है। देहरादून RIMC से ही इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई करने वाले इमोन ने अपनी उपलब्धि से न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली के प्रियांशु कुनियाल ने NDA परीक्षा में हासिल किया 74वां स्थान, बनेंगे सेना में अफसर
आपको बता दें कि एनडीए परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें देशभर से लाखों युवा शामिल होते हैं। ऐसे कड़े मुकाबले में इमोन का पहला स्थान हासिल करना असाधारण उपलब्धि है। उन्होंने अपनी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से साबित कर दिया कि सपना चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, कड़ी मेहनत और लगन से उसे साकार किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली की गार्गी उनियाल का वायुसेना में बतौर फ्लाइंग अफसर चयन भरेंगी सपनों की नई उड़ान
वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनना चाहते हैं इमोन
इमोन घोष अब भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से लड़ाकू विमानों को देखकर रोमांचित होता था। जब भी उन्हें आसमान में उड़ते देखता, तो मन में एक ही ख्याल आता था — काश एक दिन मैं भी इन्हें उड़ाऊं। अब वो दिन दूर नहीं जब यह सपना हकीकत बनेगा।”
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के दो सगे भाई मुकेश व गौरव बने भारतीय सेना में अफसर बढ़ाया परिजनों का मान
उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को दिया। इमोन कहते हैं, “मेरे पिता मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। उनका अनुशासित जीवन, कड़ी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा ही मेरी ताकत हैं। परीक्षा में अच्छा करने की उम्मीद थी, लेकिन ऑल इंडिया रैंक-1 की खबर ने मुझे भावनाओं से भर दिया। इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है।”
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के कार्की परिवार को बधाई, दोनों बेटों ने उत्तीर्ण की PCS परीक्षा एक साथ बने अफसर
एक बेहतरीन डिबेटर, आर्ट्स और संगीत प्रेमी भी है इमोन
पढ़ाई के अलावा इमोन एक बेहतरीन डिबेटर, आर्ट्स और संगीत प्रेमी हैं। वे गिटार बजाने के शौकीन हैं और खेलकूद में भी सक्रिय रहते हैं। जिस सेना में कभी पिता हवलदार के रूप में सेवा करते थे, उसी फौज में अब बेटा अधिकारी बनने जा रहा है। यह पल किसी भी परिवार के लिए सबसे बड़ा गौरव होता है। उज्जवल घोष के लिए भी बेटे की यह सफलता किसी मेडल से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- चमोली के तरुण बने सेना में लेफ्टिनेंट बेटे को अफसर की वर्दी में देख भर आई सूबेदार पिता की आँखे
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
