Rudrapur job fair 2024 : रुद्रपुर में 11 नवंबर को लगने जा रहा है रोजगार मेला, बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन….
Rudrapur job fair 2024: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 11 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। दरअसल यह मेला बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करने वाला है जहां पर विभिन्न कंपनियां अपनी भर्तियों के लिए युवाओं का चयन करेंगी । इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द www.ncs.gov.in पर जाकर आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। बताते चलें इस मेले में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता व क्षमता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फिर सवालों के घेरे में डाक विभाग भर्ती हिंदी के 2 शब्द तक नहीं लिख पा रहे चयनित युवा
Rudrapur rojgar Mela 2024 बता दें उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्टेडियम रोड स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में 11 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार मेले में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। दरअसल इस रोजगार मेले में सिडकुल पंतनगर एवं सितारगंज की ऑटोमोबाइल , फूड ,प्रोडक्शन, पैकेजिंग, फाइनेंस एवं सिक्योरिटी आदि क्षेत्रों से संबंधित 20 औद्योगिक इकाइयों के भाग लेने की संभावना है जिसमें विभिन्न शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल , इंटर, स्नातक , स्नातकोत्तर , आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक की लगभग 500 रिक्तियों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। जिस पर सेवा योजना अधिकारी राजेश दुर्गा पाल का कहना है कि इच्छुक उम्मीदवार रोजगार मेले में भाग लेने के लिए 10 नवंबर तक भारत सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नवनियुक्त पोस्टमास्टरों की हिंदी पढ़ चकरा जाएगा माथा नहीं आ रहा महोदय तक लिखना