Connect with us
Uttarakhand news: Engineering student reached Ramnagar from Canada in love got marriage
Image : social media ( Ramnagar Canada love news)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: युवक के प्रेम में कनाडा से रामनगर पहुंची इंजीनियरिंग की छात्रा हुआ विवाह

Ramnagar Canada love news  : युवक के प्यार में कनाडा से रामनगर पहुंची इंजीनियरिंग की छात्रा, 12 वीं पास प्रेमी से रचाया विवाह…

Ramnagar Canada love news   : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक युवती इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती के कारण युवक के प्रेम मे कुछ इस कदर पड़ी की उसने अचानक से लापता होकर अपने प्रेमी के साथ विवाह रचा लिया। बताते चले युवती कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है जबकि युवक अभी 12वीं पास हुआ है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की बातें होने लगी है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो युवक ने पत्नी बच्चों को छोड़ प्रेमिका से रचाई दूसरी शादी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के शामलाल बिल्डिंग बेगमपेट की रहने वाली इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा कीर्थना तोडेती अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रही है जिसकी माता परमेश्वरी कनाडा में प्रोफेसर और पिता श्रीशैलम भी कनाडा में ही इंजीनियर है। दरअसल कुछ दिनों पहले किर्थना हैदराबाद घूमने के लिए पहुँची थी जहां पर बीते 11 जुलाई को वह घूमने जाने की बात कहकर अचानक से कहीं लापता हो गई जिसके चलते छात्रा के परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने अपनी बेटी को ढूंढने के लिए सैफाबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।

रामनगर मिली युवती की लोकेशन 

जिसके बाद से पुलिस की टीम लगातार कीर्थना को खोज रही थी वहीं उन्हें पता चला कि छात्रा की पहले से ही नैनीताल जिले के रामनगर के मालधनचौड मे रहने वाले गिरजा शंकर नाम के युवक से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी जो हैदराबाद से मालधन पटरानी मे युवक के घर पहुंच गई। इतना ही नहीं बल्कि बीते सोमवार को दोनों ने मंदिर में शादी भी रचा ली।

युवक के साथ रहने की जिद पर अडी रही युवती

इसी बीच जब छात्रा की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया तो हैदराबाद पुलिस छात्रा के परिजनों के साथ युवक के घर पहुंची जहां पर युवक और युवती पक्ष के लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ इसके बाद दोनों पक्ष रामनगर कोतवाली पहुंचे। जिस पर एसएसआई नयाल के सामने लड़की पक्ष ने नाराजगी जताई वहीं पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग कर उसे काफी समझाया लेकिन फिर भी वह नहीं समझी और युवक के साथ रहने की जिद पर अडी रही। बताते चले लड़की बालिक है जिसके चलते इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई वहीं छात्रा और उसके परिजन भी युवक के घर चले गए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!