उत्तराखण्ड: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो युवक ने पत्नी बच्चों को छोड़ प्रेमिका से रचाई दूसरी शादी
By
rudrapur Udham singh Nagar news : इंस्टाग्राम पर प्यार के चलते एक व्यक्ति ने अपने परिवार को किया दरकिनार, दूसरी महिला से करी शादी, आरोपी पति व महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज….
rudrapur Udham singh Nagar news : सोशल मीडिया ने एक तरफ जहां लोगों को अनेकों सुविधाएं प्रदान की है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है जिससे कई घर बर्बाद हो चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम पर आए दिन लोगों की उटपटांग हरकतें तो देखने को मिलती ही है लेकिन इसके साथ ही अब इंस्टाग्राम पर लोगों को प्यार भी होने लगा है। आशिकी का भूत लोगों पर कुछ इस कदर सवार है कि वे अपने भरे पूरे परिवार को दरकिनार कर दूसरी शादी रचाने तक को तैयार हैं। ऐसा ही कुछ मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आया है जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत तीन बच्चों को छोड़कर दूसरी महिला से शादी करी है। पुलिस ने आरोपी पति व महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से नवविवाहिता हुई लापता, 20 दिन पहले हुई थी शादी, कहीं दिखे तो सूचित करें
udham Singh Nagar news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले की बगवाडा निवासी रानी का विवाह 17 जून 2009 को बगवाड़ा निवासी मुकेश के साथ हुआ था। जिनके दो बेटे और एक बेटी है। विवाह के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन कुछ साल बाद ही मुकेश ने इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रिया सागर निवासी केमरी तहसील बिलासपुर जिला रामपुर के संपर्क में आना शुरू किया। जिसके चलते वो सारा दिन उससे ही बात करते रहते थे और अपनी पत्नी रानी के विरोध करने पर रानी के साथ मारपीट किया करते थे। रानी के कहने पर मुकेश के माता-पिता ने मुकेश को काफी समझाया लेकिन वे नहीं माने और प्रिया से शादी करने के लिए अड गए।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: देवर के साथ रफूचक्कर हुई भाभी, नकदी जेवर भी ले गई साथ पति मलता रह गया हाथ
rudrapur news today इस संबंध में रानी का आरोप है कि उनके पति मुकेश ने प्रिया सागर से विवाह कर लिया है और अब वह घर नहीं आते हैं। बताया जा रहा है कि प्रिया के पति की 10 माह पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वहीं मुकेश अपने घर पर किसी भी प्रकार का कोई खाना खर्चा नहीं देता है। जिससे रानी को मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने बच्चों समेत बुजुर्ग सास ससुर का भरण पोषण करना पड़ता है। मुकेश अपनी दूसरी पत्नी प्रिया के साथ किराए के मकान पर रह रहा है। पुलिस ने मुकेश और प्रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।