UTTARAKHAND NEWS
Dehradun news: देहरादून शराब पीने से मना करने पर फौजी ने खत्म कर दी पत्नी की जिंदगी
Dehradun wife murder case : शराब को लेकर हुआ विवाद, पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, शराब की बोतल सिल बट्टे से पत्नी पर किए वार…
ex army prem bahadur thapa of dehradun nepal killed his wife Kokila murder case uttarakhand latest news today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है, जहां पर पूर्व सैनिक पति ने शराब पीने के बाद अपनी पत्नी से हुए विवाद के कारण ना सिर्फ उसे धक्का मारा, बल्कि शराब की बोतल और सिलबट्टे से अपनी पत्नी के सिर पर वार किया जिससे गंभीर रूप से घायल महिला की जिंदगी चली गई। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पति को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े :Dehradun crime news: देहरादून में बदमाशों ने पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष को मारी गोली क्षेत्र में सनसनी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल के पोखरा निवासी 54 वर्षीय प्रेम बहादुर थापा पूर्व सैनिक रह चुका है। दरअसल प्रेम की पत्नी कोपिला थापा मानसिक और अन्य बीमारियों से जूझ रही थी। जिसके कारण इलाज करने के लिए दंपति नेपाल से राजधानी देहरादून के गढ़ी कैंट इलाके में डाकरा बाजार मे किराए का कमरा लेकर रुके थे। वहीं बीते 12 अक्टूबर की शाम प्रेम और उसकी पत्नी के बीच शराब को लेकर विवाद हुआ था और धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में दोनो के बीच धक्का मुक्की हुई।
पति ने शराब के नशे मे पत्नी को दिया धक्का
इस दौरान महिला का सिर दीवार से टकरा गया जिसके कारण वह बेहोश हो गई। इसके बाद महिला का पति प्रेम उसे पड़ोसियों की मदद से इलाज के लिए तुरंत मिलिट्री अस्पताल लेकर पहुंचा। इतना ही नहीं बल्कि प्रेम ने पड़ोसियों को बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में फिसलकर घायल हुई है। हालांकि महिला के सिर पर गंभीर चोटों के कारण उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतका के बेटे ने दी तहरीर, आरोपी गिरफ्तार
वहीं बीते 15 अक्टूबर को मृतका महिला के बेटे अर्जुन थापा ने पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए पूरे घटनाक्रम के विषय में पुलिस को जानकारी दी। जिनकी तहरीर के आधार पर कोतवाली कैंट में प्रेम बहादुर थापा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं बीते गुरुवार को पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा आरोपी प्रेम बहादुर थापा को कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
मुफ्त इलाज के लिए आरोपी अपनी पत्नी को लाया था देहरादून, कर दी पत्नी की ह्त्या
बताते चले आरोपी वर्ष 2007 मे सेना से रिटायर्ड हुआ है, जो अपनी पत्नी को मिलिट्री अस्पताल CGHS कार्ड से मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने पर नेपाल से देहरादून लाया था। आरोपी अपनी पत्नी के साथ 5 सितंबर से 12 सितंबर तक मिलिट्री अस्पताल में ही रहा। इसके बाद उसने डाकरा बाजार मे एक कमरे का सेट 4500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से किराए पर लिया था।
अस्पताल ले जाने से पहले किया खून साफ
आरोपी प्रेम बहादुर थापा से जब पुलिस प्रशासन द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हमले के दौरान पत्नी के सिर से काफी खून बहने लगा था जिससे घबराकर उसने सारा खून साफ किया। फिर पड़ोसियों को बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में फिसली है जिसके कारण वह बेहोश हो गई। हालांकि उपचार के दौरान महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके बाद महिला के अन्य परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी गई। लेकिन इस बीच आरोपी ने घर की दीवारों पर लगे खून को भी पानी से साफ कर दिया था।
आरोपी प्रेम ने की थी सबूत मिटाने की कोशिश, पहले पत्नी के सिर पर मारी शराब की बोतल फिर गिलास
आरोपी ने बताया की उसने पत्नी को पहले शराब की बोतल मारी फिर गिलास और उसके बाद पास पड़े सिलबट्टे से वार किए जिसकी वजह से पत्नी का सिर दीवार से टकरा गया। इतना ही नही बल्कि घटना के अगले दिन खून लगी कांच की शराब की खाली बोतल कांच के टूटे गिलास और सिलबट्टे को एक काले रंग के प्लास्टिक बैग में रखकर डाकरा रोड पर जंगल में फेंक दिया गया था जिसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने उसे बरामद कर लिया। पुलिस इस मामले को गैर इरातन ह्त्या बता रही है मगर आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
