uttarakhand: जल्द दौड़ेगी मुम्बई से रामनगर के बीच ट्रैन, राज्य के हजारों वाशिंदे होंगे लाभान्वित..
राज्य (uttarakhand) के वाशिंदों के लिए आज की सबसे बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है। खबर है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुम्बई से नैनीताल जिले के लिए एक डायरेक्ट ट्रैन को मंजूरी दे दी है। यह ट्रैन महाराष्ट्र के दादर से नैनीताल जिले के रामनगर के बीच चलेगी। बता दें कि उत्तराखण्ड (uttarakhand) के वे निवासी जो मुम्बई में रहते थे उनकी काफी लम्बे समय से नैनीताल से मुम्बई के बीच इस डायरेक्ट ट्रैन की मांग थी। बताते चलें कि राज्य से मुम्बई के लिए कोई डायरेक्ट ट्रैन ना होने के कारण महाराष्ट्र में काम करने वाले राज्य के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। डायरेक्ट ट्रैन के ना होने से उन्हें पहले मुंबई से दिल्ली आना पड़ता था और फिर वहां से बस पकड़कर वे अपने घर पहुंचते थे। उनका यह सफर काफी लम्बा होता था जिसमें उन्हें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस डायरेक्ट ट्रैन के शुरू होने से मुम्बई की यात्रा करने वाले राज्य (uttarakhand) के निवासियों को काफी फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत “मुल मुल हैसदी” हुआ रिलीज…देखिए वीडियो
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया था रेलमंत्री से अनुरोध: प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं नैनीताल के पूर्व सांसद एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के अनुरोध पर दादर(मुम्बई) से रामनगर (नैनीताल) के बीच सप्ताह में दो दिन ट्रैन चलाने की स्वीकृति रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दें दी है। इस ट्रैन के शुरू होने से उत्तराखंड (uttarakhand) के साथ ही उत्तर प्रदेश एवं नेपाल के वाशिंदे भी लाभान्वित होंगे। बता दें कि कोश्यारी की ओर से रेल मंत्री से उपरोक्त प्रस्तावित ट्रैन में दो कोच टनकपुर के लिए इज्जतनगर तक लगाने तथा वहां उन दोनों कोच को किसी अन्य ट्रैन में जोड़ने का अनुरोध भी किया गया था। इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह प्रस्तावित ट्रैन जल्द ही चलेगी।
यह भी पढ़ें: पहाड़ी लड़की और जर्मनी के पायलट ने पहाड़ी रीती रिवाज से की उत्तराखण्ड में धूमधाम से शादी