Uttarakhand: जहरीला जंगली मशरूम (Mushroom) खाने से पिता-पुत्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम, गांव में भी पसरा मातम..
राज्य (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां जहरीली जंगली मशरूम (Mushroom) खाने से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया गया है कि जहरीला मशरूम खाने से पिता-पुत्री की तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उन्होंने दम तोड दिया। इस दुखद घटना से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है तथा समूचे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में जहरीला लिंगड़ा खाने से किशोर की मौत, घर के अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर ब्लाक के खोलगढ गांव निवासी चमन सिंह पुत्र पूरण सिंह बीते दिनों जंगली मशरूम तोड़कर अपने घर ले गया था। रात को उसने अपनी पुत्री आशा और अन्य परिजनों के साथ मशरूम की सब्जी खाई थी। जिसके बाद वह सो गए परन्तु अचानक पिता-पुत्री को उल्टी-दस्त होने लगे तो परिजनों ने उन्हें सीएचसी प्रतापनगर में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। लेकिन उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ। जिस पर परिजन उन्हें लेकर ऋषिकेश के एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से चमन को हायर सेंटर रेफर कर दिया और आशा को डाक्टरों ने छुट्टी दे दी। परंतु बुधवार को आशा ने और शुक्रवार को चमन ने दम तोड दिया। पिता पुत्री की मौत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में भी मातम पसर गया। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित के आश्रितों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गढ़वाल के खिर्सू क्षेत्र के जंगलों में मिली जंगली मशरूम की 8 नई प्रजाति