Uttarakhand: मातम में बदली परिवार की खुशियां, बेटे के मुंडन संस्कार से ठीक पहले पिता की करंट (Electric Shock) लगने से मौत, मां और दादी भी बुरी तरह झुलसी..
राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई जब बेटे के मुंडन संस्कार से ठीक पहले उसके पिता की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे में बेटे की मां और दादी भी युवक को बचाने के प्रयास में बुरी तरह झुलस गए। बताया गया है कि घटना के वक्त घर में मृतक युवक के बेटे के मुंडन संस्कार की पूजा चल रही थी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से जहां परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई और परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी मातम पसर गया। स्थानीय लोग आपस में बातें कर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भांजी की शादी में गए युवक को लगा करंट, अस्पताल में तोड़ा दम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के सौंदी गांव निवासी हुकम सिंह चौहान पुत्र फते सिंह के घर बीते शुक्रवार को उनके पांच वर्षीय बेटे के मुंडन संस्कार की पूजा चल रही थी। इससे पहले कि बेटे का मुंडन संस्कार पूरा हो पाता हुकुम सिंह को अचानक शॉर्ट सर्किट होने से करंट लग गया। उन्हेंं बचाने के प्रयास में हुकुम की पत्नी सुवा देवी और उसकी मां रामचंद्री देवी भी बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में सभी को परिजनों ने अन्य ग्रामीणों की सहायता से उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने हुकुम सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी और मां का उपचार अभी भी जारी है। बताया गया है कि शनिवार को हुकुम सिंह के बेटे का मुंडन संस्कार होना था। लेकिन इससे पहले ही हुए इस दुखद हादसे से घर में मातम पसर गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सुवा देवी और चार बच्चों के भरे-पूरे परिवार को रोते-बिलखते छोड़ गया हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से दिल्ली होटल में काम करने गए युवक की करंट लगने से मौत, होटल स्वामी पर आरोप