Meenakshi nainital cbse result: मीनाक्षी ने अपनी कड़ी मेहनत से सरकारी स्कूल से उत्तीर्ण की परीक्षा, बनी दूसरी स्कूल टापर, भविष्य में बनना चाहती है फ्लाइंग अफसर….
परिस्थितियों के वशीभूत होकर हार मान लेना आसान बात है क्योंकि परिस्थितियों से जूझते हुए सफलता हासिल करने के जोश जज्बे और साहस के साथ ही निरंतरता एवं धैर्य की भी आवश्यकता होती है। वैसे भी सकारात्मक रवैये से हर मुश्किल आसान हो जाती है। ये सभी बातें राज्य के नैनीताल शहर की रहने वाली मीनाक्षी पर बिल्कुल सटीक बैठती है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 72.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। अंक प्रतिशत भले ही कम हों लेकिन जिस सामान्य परिवार से मीनाक्षी ताल्लुक रखती है उस परिवार में अंग्रेजी माध्यम से इतने अंक हासिल करना भी बहुत बड़ी बात है वो भी तब जब हिन्दी माध्यम से सरकारी स्कूल में पढ़ी बेटी को एकाएक अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देनी पड़ जाए।
(Meenakshi nainital cbse result)
यह भी पढ़ें- CBSE 12th Ragini Dasauni उत्तराखण्ड: रागिनी ने CBSE 12th बोर्ड में हासिल किए 99.4 अंक, बनना चाहती है IAS
बता दें कि अपनी इस उपलब्धि से परिजनों का मान बढ़ाने वाली मीनाक्षी के पिता मनोज कुमार जहां नाव चलाते हैं, वहीं घर परिवार की गुजर बसर के लिए उनकी मां सुनीता भी घरों में काम करती है। सिर ढकने के लिए एक टिन शेड का घर है। अपनी इस सफलता को मीनाक्षी ने न केवल अपनी कड़ी मेहनत और बिना किसी कोचिंग के हासिल की है बल्कि इसके जरिए उन्होंने सुख सुविधा में पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी आइना दिखाया है। अपने परिजनों के साथ नैनीताल शहर के स्टोनल कंपाउंड में रहने वाली मीनाक्षी भविष्य में फ्लाइंग अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती है। 12वीं में जीजीआईसी नैनीताल में दूसरा टापर बनने का मुकाम हासिल करने वाली मीनाक्षी ने वास्तव में अपने माता-पिता को उनकी मेहनत का वास्तविक परिणाम दिया है।
(Meenakshi nainital cbse result)
यह भी पढ़ें- CBSE 12th topper result: अभिषेक पाण्डेय बने श्रीनगर टापर, इंटरमीडिएट की परीक्षा में हासिल किए 96.8 फीसदी अंक