Uttarakhand police Harshit giri: उत्तराखंड पुलिस में बतौर ड्राइवर तैनात राधेश्याम गिरी के बेटे हर्षित गिरी ने अंडर 20 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में रजत पदक किया हासिल
अपनी काबिलियत के दम पर अनेकों बार समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित महसूस कराने वाले देवभूमि उत्तराखंड के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। राज्य के नौजवानों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरें आए दिन हमारे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज ईरान से सामने आ रही है जहां आयोजित हुई 21वीं एशियाई अंडर 20 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड के लाल ने रजत पदक हासिल किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले हर्षित गिरी की, हर्षित की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। सबसे खास बात तो यह है कि ईरान में देश-प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हर्षित के पिता राधेश्याम गिरी उत्तराखण्ड पुलिस में बतौर ड्राइवर कार्यरत हैं। (Uttarakhand police Harshit giri)
यह भी पढिए:देहरादून: आईएसबीटी से सहस्त्रधारा के बीच दौड़ेंगी पांच और इलेक्ट्रिक बसें
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया,बिल्थरारोड, गजियापुर गांव निवासी राधेश्याम गिरी वर्ष 1998 में पीएसी में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती रामनगर, बैलपड़ाव आइआरबी बटालियन में है। बता दें कि राधेश्याम के बड़े बेटे हर्षित ने ईरान में आयोजित हुई 21वीं एशियाई अंडर 20 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम कर लिया है। बताते चलें कि अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से देश प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले हर्षित ने अपनी शिक्षा नया गांव कालाढुंगी से प्राप्त की है। हर्षित की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार सहित पुलिस विभाग के कई अन्य अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।
यह भी पढिए:उत्तराखंड: पहाड़ के सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर उत्तीर्ण की नीट परीक्षा, अब डॉक्टर बनेगी किरण