Connect with us
Uttarakhand news: Fire in the huts of Kumbh region of Haridwar, 50 huts burnt down.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: आशियाना बचाने के लिए दौड़ती रहीं महिलाएं और बच्चे, देखते ही देखते सब राख हो गया

Haridwar: कुंभ (Kumbh) मेला क्षेत्र से सटी बस्ती में लगी आग, देखते ही देखते हो गई 50 झोपड़ियां खाक..

राज्य के हरिद्वार (Haridwar) जिले से एक दुखद खबर आ रही है जहां कुंभ (Kumbh) मेला क्षेत्र में स्थित बैरागी कैंप के बाजरीवाला की बस्ती में बीती शाम को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची कुंभ मेला अग्निशमन विभाग की टीमों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया लेकिन तब तक करीब पचास झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गई। इस दौरान अग्निशमन विभाग के साथ ही झोपडिय़ों में रहने वाली महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे बाल्टियों से पानी भर भरकर आग से अपने आशियाने को बचाने की कोशिश में लगे रहे, परंतु तेज हवा से आग लगातार बढ़ती चली गई। हालात के आगे मजबूर सभी लोग अपनी झोपड़ी से बाहर निकलकर एक-दूसरे की मदद करते नजर आए।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में चलती बस में लगी आग, देखते ही देखते यात्रियों में मची अफरातफरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र के बाजरीवाला में एक झुग्गी बस्ती है। इसमें करीब 300 से अधिक झोपड़ियां हैं। बताया गया है कि बीती शाम यहां अचानक कुछ झोपड़ियों में आग लग गई। तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग की लपटों ने तेजी से पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान लोगों की चीख-पुकार और भगदड़ सुनकर जहां आसपास के लोग बचाव के दौड़ पड़े। वही सूचना मिलते ही अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंच गया। दमकलकर्मियों की करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग तो बुझ गई परंतु तब तक करीब 50 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। फिलहाल अभी तक आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है परन्तु अनुमान है कि किसी झोपड़ी में सिलेंडर जलाते वक्त आग भड़की हो जो देखते ही देखते अन्य झोपड़ियों तक भी फैल गई। पुलिस विभाग की टीम ने आग लगने के वास्तविक कारणों को जानने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला छः महीने का मासूम, परिवार में मचा कोहराम

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!