देहरादून में लगा प्रदेश का पहला स्मार्ट मीटर, अब आसानी से पता चलेगा कितनी हुई बिजली की खपत
Uttarakhand electricity smart meter : देहरादून में लगा प्रदेश का पहला स्मार्ट मीटर, अब आसानी से पता चल सकेगा कितनी हुई बिजली की खपत, जल्द उपभोक्ताओं के घरों पर भी लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर……
Uttarakhand electricity smart meter: देहरादून में उत्तराखंड का पहला स्मार्ट मीटर हरिपुरम गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में स्थापित किया गया है जिससे अब बिजली की खपत का वास्तविक समय में मापन हो सकेगा साथ ही उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग की सुविधा भी मिल सकेगी। स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं पर भी नजर रखी जा सकेगी। स्मार्ट मीटर परियोजना राज्य में बिजली वितरण प्रणाली को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, अब सस्ता आएगा बिल
Dehradun Smart Meter
बता दें प्रदेश की राजधानी देहरादून में जीनस कंपनी के अधिकारियों और यूपीसीएल के अधिकारियों ने मिलकर जीएमएस रोड के निकट हरिपुरम गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में प्रदेश का पहला स्मार्ट मीटर लगाया है। इसके साथ ही अब जल्द ही उपभोक्ताओं के घरों पर भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। दरअसल केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की योजना के तहत उत्तराखंड के 15,84,205 घरों में 2025 तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। जिसमें 38,016 ट्रांसफार्मर और 33 केवी के 379 और 11 केवी के 1254 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगेंगे। गढ़वाल मंडल में जीनस कंपनी और कुमाऊं मंडल में अडाणी कंपनी को इसका ठेका मिला हुआ है। गढ़वाल मंडल में करीब 8,88,237 सिंगल फेज यानी आम उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे। वहीं 67,324 थ्री फेज स्मार्ट मीटर लगेंगे। इनमें 4500 स्मार्ट मीटर डीटी के और 1565 एचटी फीडर में लगाए जाएंगे। जिसके चलते ट्रांसफार्मर पर बिजली की कितनी मांग की कितनी उपलब्धता है इस मीटर में आसानी से पता चल सकेगा इसके साथ ही ट्रांसफार्मर पर अगर ओवरलोड हो रहा होगा तो समय रहते यूपीसीएल के अधिकारी वहां अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा देंगे जिससे ट्रांसफॉर्मर फूंकने से बच सकेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घर में लगाएं सोलर पैनल, बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, सब्सिडी भी देगी सरकार