उत्तराखण्ड: मां के साथ राखी मनाने नानी के घर आया था पांच वर्षीय मासूम, गुलदार ने बनाया निवाला
RIKHNIKHAL news pauri garhwal बताया गया है कि दिन भर दोनों मां बेटे काफी खुश थे, उन्होंने अपने परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे हर्षोल्लास से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया लेकिन शाम को जब आदित्य अपने आंगन में खेल रहा था तो घर के पास पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने एकाएक आदित्य पर हमला कर दिया और उसे जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों की ओर भाग गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर अर्चना ने उसके पीछे दौड़ लगाई परंतु देखते ही देखते गुलदार उसकी आंखों से ओझल हो गया। जिस पर अर्चना ने घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना लैंसडौन की तहसीलदार शालिनी मौर्य को दी और खुद भी बच्चे की तलाश में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में बच्चे का एक पैर मिला है। अभी तक बच्चे का शव बरामद नहीं हुआ है। वन विभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में घर के आंगन में खेल रही मासूम को गुलदार ने दिनदहाड़े बनाया निवाला