Pauri Garhwal guldar attack: काफी खोजबीन के बाद जंगल से बरामद हुआ बच्चे का एक पैर, गांव में पसरा मातम, क्षेत्र में दहशत, बच्चे की तलाश जारी….
Pauri Garhwal guldar attack
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां रिखणीखाल विकासखंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा में अपनी मां के साथ राखी मनाने नानी के घर आए पांच वर्षीय मासूम बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। घटना सोमवार शाम करीब सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस दुखद घटना से जहां मृतक बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है।
pauri garhwal news today इस दुखदाई खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और पीड़ित परिवार के साथ ही पूरे गांव की रक्षाबंधन त्योहार की खुशियों पर ग्रहण लग गया। हालांकि अभी तक उसका शव बरामद नहीं हुआ परन्तु उसके जीवित होने की संभावना काफी कम है। क्योंकि काफी खोजबीन के बाद घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में बच्चे का एक पैर बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम अन्य ग्रामीणों के साथ बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में स्कूल जा रहे छात्र पर गुलदार ने कर किया हमला, क्षेत्र में दहशत का माहौल
pauri garhwal guldar news today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखाल विकासखंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा निवासी भारत सिंह की बेटी अर्चना देवी का विवाह विकासखंड के ही उनेरी गांव में देवेंद्र सिंह के साथ हुआ था। बताया गया है कि सोमवार को अर्चना, राखी का त्योहार मनाने अपने मायके आई थी। अर्चना के साथ उसका पांच साल का मासूम बेटा आदित्य आया था।
RIKHNIKHAL news pauri garhwal बताया गया है कि दिन भर दोनों मां बेटे काफी खुश थे, उन्होंने अपने परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे हर्षोल्लास से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया लेकिन शाम को जब आदित्य अपने आंगन में खेल रहा था तो घर के पास पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने एकाएक आदित्य पर हमला कर दिया और उसे जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों की ओर भाग गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर अर्चना ने उसके पीछे दौड़ लगाई परंतु देखते ही देखते गुलदार उसकी आंखों से ओझल हो गया। जिस पर अर्चना ने घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना लैंसडौन की तहसीलदार शालिनी मौर्य को दी और खुद भी बच्चे की तलाश में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में बच्चे का एक पैर मिला है। अभी तक बच्चे का शव बरामद नहीं हुआ है। वन विभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।