Uttarakhand forest workers : अब वन तस्करों पर कसेगा वन विभाग का शिकंजा, बुलेटप्रूफ जैकेट आधुनिक हथियारों से लैस होंगे वनकर्मी….
Uttarakhand forest workers : उत्तराखंड में वन विभाग अब वन तस्करों पर नकेल कसने के लिए अपने कर्मचारियों को बुलेट प्रूफ जैकेट और आधुनिक हथियारों से लैस करने जा रहा है जो वन तस्करी और वन्यजीवों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया एक सराहनीय कदम है। दरअसल आधुनिक उपकरणों से लैस होने के कारण अब वनकर्मी वन माफियाओं और अन्य अपराधियों से निपटने में सक्षम हो सकेंगे इससे न केवल वन कर्मियों की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि वन तस्करी को रोकने में भी सहायता मिलेगी। इससे वे दुर्गम इलाकों में गश्त करते समय खुद की सुरक्षा कर सकेंगे और वन तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने में भी और अधिक कुशल हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Good news: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर बड़ा अपडेट, दिसंबर से दौड़ने लगेंगे वाहन
Uttarakhand forest department बता दें प्रदेश में तराई के जंगलों में वन तस्करों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते आए दिन तस्करों और वन विभाग के अधिकारियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आती रहती है। इस मुठभेड़ के दौरान कई वनकर्मियों को हादसों का शिकार होना पड़ता है लेकिन अब ऐसी घटनाओं से बचने के लिए वन कर्मियों को बुलेट प्रूफ जैकेट और आधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा इसके साथ ही उन्हें आधुनिक हथियार चलाने का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है तस्करों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस और वहां के वन विभाग की भी मदद ली जाएगी। दरअसल तराई के जंगल लकड़ी की तस्करी का गढ़ बनते जा रहे हैं जिस पर शिकंजा कसना जरूरी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand सरकार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात, सेवानिवृत्ति पर मिलेंगे लाखों रुपए
uttarakhand forest news बताते चलें तस्कर आधुनिक हथियार और अन्य उपकरणों के साथ जंगल में घुसते हैं और पेड़ काटकर कीमती लकड़ी ले जाते है लेकिन जब वनकर्मी कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचते हैं तो उनके लिए आधुनिक हथियारों से लैस तस्करों का सामना करना मुश्किल हो जाता है। हालात यहां तक बन जाते हैं कि वन कर्मियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ता है। 2 माह के भीतर पांच बार वनकर्मियों और तस्करों के बीच संघर्ष हो चुका है। वन विभाग अब इन तस्करों से निपटने के लिए आधुनिक रिवॉल्वर, बुलेटप्रूफ जैकेट, ड्रोन, पंप एक्स गन, 315 बोर की नई राइफल सहित कई अन्य उपकरण खरीदेगा। इसके अलावा पुराने हो चुके हथियारों की मरम्मत कराई जाएगी व जल्द एक उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक होगी। जिसमें सूचनाओं के आदान-प्रदान और तस्करों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।