नैनीताल और दून जिले में मिले चार और कोरोना पॉजिटिव जमाती, कुल आकड़े हुए 26
uttarakhand: बढ़ता जा रहा है जमातियों के कोरोना पोजिटिव पाए जाने का सिलसिला, राज्य में चुनौतियों का दौर शुरू..
राज्य में जमातियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य में आज रविवार को फिर चार और जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या भी बढ़कर 26 हो गई है। जिनमें से 19 जमाती है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती के अनुसार आज चार जमातीयों के सैम्पलों की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आई है। जिनमें एक नैनीताल जिले के रामनगर से तथा तीन देहरादून जिले से हैं। बता दें कि नैनीताल जिले के कालाढूंगी निवासी एक युवक बीते 31 मार्च से रामनगर अस्पताल में भर्ती था, आज आई जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं देहरादून जिले में पोजिटिव पाए गए मरीजों में से एक देहरादून के लक्खीबाग क्षेत्र से तो दो डोईवाला क्षेत्र से हैं, ये सभी वर्तमान में सुद्धोवाला स्थित क्वारंटाइन सेंटर में हैं, पोजिटिव पाए जाने के बाद अब इन्हें दून अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। राज्यवासियों के लिए राहत वाली बात यह है कि इन 26 कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन आईएफएस ट्रैनी सहित चार मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सात जमाती जंगल के रास्ते छिपकर आए देहरादून, पुलिस ने दबोचकर किया क्वारंटीन