new University Uttarakhand: विधानसभा में चार नए विश्वविद्यालयों को खोलने की मिली मंजूरी, पौड़ी देहरादून रुड़की में खुलेंगे विश्वविद्यालय…..
new University Uttarakhand: उत्तराखंड में इन दिनों विधानसभा सत्र चल रहा है जिसका बीते शुक्रवार को चौथा दिन था। जिसके चतुर्थ दिन विधानसभा में निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई है जिसके तहत अब राज्य के पौड़ी व देहरादून जनपद में एक एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी जबकि हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में दो विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी जिसका निर्माण राजभवन से विधेयक की विधिवत मंजूरी मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। बताते चलें नए विश्वविद्यालयों के निर्माण से आर्थिक रूप से वंचित वर्ग को शिक्षा ग्रहण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर मिल सकेगा जिसका लाभ वे आसानी से उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Good news उत्तराखंड: रिस्पना बिंदाल के बीच बनेगी एलिवेटेड रोड, जल्द शुरू होगा कार्य
dehradun pauri garhwal roorkee uttarakhand new university बता दें बीते शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा में निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई है जिसके चलते चार नए निजी विश्वविद्यालय के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिसके तहत अब पौड़ी देहरादून में एक – एक और रुड़की में दो विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। राजभवन से विधेयक की विधिवत मंजूरी के बाद इसका निर्माण शुरू होगा। वहीं चार नए विश्वविद्यालय बनने से राज्य में सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालय की संख्या 42 हो जाएगी। बताते चले रुड़की में फानिक्स विश्वविद्यालय और ओम विश्वविद्यालय को मंजूरी दी जा रही है जबकि पौडी जिले में एथिक्स विश्वविद्यालय और देहरादून में यूनिवर्सिटी आफ नॉर्थ वेस्ट हिमालयाज बनाया जाना है। इसी क्रम में पौड़ी देहरादून में एक-एक और रुड़की में दो विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का कहना है कि विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य शिक्षा का अभिनवीकरण व्यक्तित्व का समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करना तो है ही लेकिन इसके साथ ही सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्ग को शिक्षा प्रदान करना तथा रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराना भी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ को गाली देने पर आग बबूला हुए विधायक लखपत बुटोला सदन में फाड़ा कागज