Khoh river uttarakhand: ईद की छुट्टी पर नगीना से आए थे दुगड्डा घूमने, नदी में डूबने से चार की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा…
राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां कोटद्वार के दुगड्डा क्षेत्र में घूमने आए नगीना के चार युवकों की नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवकों को गंभीर हालत में कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Khoh river uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: परिजनो के साथ सरयू नदी में नहा रही बच्ची की डूबने से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के नगीना निवासी छह युवक ईद की छुट्टी पर मंगलवार को अपनी कार से दुगड्डा घूमने आए थे। बताया गया है कि दुगड्डा से लगभग 5 किमी पहले उन्होंने दुर्गा देवी मंदिर के पास कार पार्क की और वहां से बहने वाली खोह नदी में नहाने के लिए चले गए। इसी दौरान वे सभी एकाएक नदी के तेज बहाव में डूबने लगे। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची दुगड्डा पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनमें से चार युवकों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में नदीम पुत्र अनीश, जेब पुत्र शाहिद, गुड्डू पुत्र शाहिद एवं ग़ालिब पुत्र खालिद (सभी निवासी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। जबकि दो अन्य युवकों सलमान पुत्र शाहिद एवं शाहबाज पुत्र शाहिद को गंभीर हालत में कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Khoh river uttarakhand)
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद घटना, पूजा के बाद नहाते समय गदेरे में डूबने से युवक की मौत