Gargi Uniyal flying officer : भारतीय वायु सेना के पद पर चयनित हुई चमोली जिले की गार्गी उनियाल, बढ़ाया प्रदेश का मान…..
Gargi Uniyal flying officer: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको चमोली जिले की गार्गी उनियाल से रूबरू करवाने वाले है जिन्होंने भारतीय वायु सेना मे फ्लाइंग अफसर बनने का उच्च मुकाम हासिल किया है।
Gargi Uniyal joshimath chamoli बता दें चमोली जिले के जोशीमठ की निवासी गार्गी उनियाल का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। दरअसल गार्गी ने अपने पहले प्रयास में ही AFCAT ( Air Force Common Admission Test) की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की जिसके तहत उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। गार्गी ने अपनी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा जोशीमठ के केंद्रीय विद्यालय से पूर्ण की तत्पश्चात उन्होंने कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल से वर्ष 2024 में पूरा किया। इतना ही नहीं बल्कि इससे पहले गार्गी दो बार सीडीएस की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है। गार्गी के पिता दिनेश उनियाल साहसी खेल के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं जबकि गार्गी की माता गृहणी है। गार्गी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। गार्गी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।