Geeta Sagar mrs India: काशीपुर की गीता सागर ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 का खिताब किया अपने नाम
उत्तराखंड की बेटियां हमेशा से ही उत्तराखंड को गौरवान्वित करती आ रही है। आए दिन हम आपको राज्य के किसी न किसी बेटी से रूबरू कराते रहते हैं जो अपने क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन कर रही है आज फिर हम आपको उत्तराखंड की एक और बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र की रहने वाली गीता सागर की। जिन्होंने विगत दिवस जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल ब्यूटी प्रेजेंट दीवालिशियस प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि श्रीमती गीता सागर काशीपुर के वरिष्ठ चिकित्सक आरबी लाल वर्मा की सुपुत्री हैं तथा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर तैनात हैं। बताते चलें कि बीते 31 मार्च को पिंक सिटी जयपुर में होटल ग्रैंड उनियारा में आयोजित इस इंटरनेशनल ब्यूटी कंपटीशन में देशभर की सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिनमें काशीपुर की गीता सागर भी शामिल थी।(Geeta Sagar mrs India)
यह भी पढ़िए:वाह भुली बहुत खूब:द्वाराहाट की गरिमा ने हासिल किए तीन पदक बढ़ाया प्रदेश का मान
इस कंपटीशन में गीता ने सभी को हराकर मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 का ताज अपने नाम किया। जिसके बाद दिवालीशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन के सीईओ नरेश मदान द्वारा उन्हें मिसेज इंडिया यूनिवर्स का ताज पहनाया गया। श्री मदान का इस अवसर पर कहना था कि सौंदर्य प्रतियोगिता में विजेताओं को पहनाया जाने वाला ताज सिर्फ सिर की सजावट नहीं है बल्कि यह महिलाओं के आत्मविश्वास का प्रतीक भी है। इससे पहले दो वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में श्रीमती गीता ने गुरुग्राम में आयोजित टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया शो में मिसेज उत्तराखंड गोल्ड का खिताब अपने नाम कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।