Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
UKSSSC junior assistant result girish Pandey

उत्तराखण्ड

नैनीताल

नैनीताल: हरतोला गांव के गिरीश पांडे ने उत्तीर्ण की UKSSSC परीक्षा पूरे प्रदेश में पाई 122वीं रैंक.

UKSSSC junior assistant result: नैनीताल के गिरीश पांडे ने सेल्फ स्टडी कर नौकरी के दौरान की तैयारी और कनिष्ठ सहायक परीक्षा में सफलता हासिल कर ली

गौरतलब हो कि बीते सोमवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन (UKSSSC)आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है। जिसमें प्रदेश के कई युवाओं ने सफलता हासिल की। इन्हीं में से एक युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने प्राइवेट नौकरी के दौरान तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया है जी हां हम बात कर रहें हैं मूल रूप से नैनीताल जिले के रामगढ ब्लॉक के हरतोला गांव निवासी गिरीश चंद्र पांडे‌ की। गिरीश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल हरतोला से की और इंटर जीआईसी रामगढ़ से उत्तीर्ण की उसके बाद एमबीपीजी कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की। गिरीश ने स्नातक करने के पश्चात आम्रपाली ग्रुप से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया डिप्लोमा करने के दौरान ही उनका प्लेसमेंट आईटीसी ग्रुप ऑफ़ होटल चेन्नई के लिए हुआ जहां पर गिरीश ने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2 साल जॉब की लेकिन इसी बीच कुछ निजी कारण से वे वापस उत्तराखंड आ गए और हल्द्वानी में रहकर जॉब के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगे।(UKSSSC junior assistant result)

यह भी पढ़िए: उत्तराखंड : टिहरी की अनीता ने पटवारी और फॉरेस्ट गार्ड समेत तीन परीक्षाएं की एक साथ उत्तीर्ण

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत : देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में गिरीश बताते हैं कि शुरुआती दौर बहुत कठिन था। क्योंकि 10 से 12 घंटे की जॉब के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना इतना आसान नहीं था लेकिन जब भी समय मिलता मैं तैयारी में लग जाता था, बस कभी हिम्मत नही हारी। तैयारी के लिए गिरीश ने ऑनलाइन कोर्स और प्रैक्टिस सेट की सहायता ली और ऑफलाइन बुक्स फॉलो करी । इस कड़ी मेहनत के बाद परिक्षा और टाइपिंग टेस्ट पास करने के बाद उनका चयन उत्तराखण्ड प्रशिक्षण एवम सेवायोजन निदेशालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर हो गया है। गिरीश की इस उपलब्धि पर जहां उनके परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: वन विभाग में तैनात होकर की तैयारी अब उत्तीर्ण कर ली UKSSSC की दूसरी परीक्षा

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top