क्वारंटीन पीरियड (Quarantine Period) पूरा करने के बाद घर लौटी किशोरी की संदिग्धावस्था में मौत, स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए भेजेगा सेम्पल..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां क्वारंटीन पीरियड (Quarantine Period) पूरा कर घर लौटी 17 वर्षीय किशोरी की बीते मंगलवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों से हुई किशोरी की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल रही है, जिससे न सिर्फ समूचे जिले में दहशत का माहौल है बल्कि स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग अब किशोरी का सैंपल कोरोन जांच के लिए भेजने जा रहा है। बताया गया है कि किशोरी बीते 13 मई को रूद्रपुर से लौटी थी और बीते मंगलवार को उसे क्वारटीन सेंटर से घर भेजा गया था। जहां मंगलवार शाम को किशोरी की अकस्मात मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।
क्वारंटीन सेंटर से घर पहुंचकर नाना को खाना देने जा रही थी किशोरी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चम्पावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र के बंबोरा गांव निवासी खष्टी जोशी पुत्री श्री दयानंद जोशी बीते 13 मई को रूद्रपुर से अपने ननिहाल आई थी। बता दें कि रूद्रपुर से आने के बाद उसे जीआईसी बालातड़ी में क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था, बीते मंगलवार को क्वारंटाइन पीरियड (Quarantine Period) पूरा होने पर चिकित्सकों द्वारा उसकी जांच की गई, और सब कुछ सामान्य पाए जाने पर उसे घर भेज दिया। बताया गया है कि घर में देर शाम जब वह अपने नाना को खाना देने जा रही थी तो अचानक उसके सर में दर्द हुआ और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। खष्टी की अकस्मात मौत होने से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा गया वहीं एक हफ्ते पहले तक ग्रीन जोन में शामिल समूचे चम्पावत जिले में हड़कंप मच गया। समूचे जिले में आज इसी दुखद घटना की चर्चा हो रही है।