Uttarakhand ration card news :गुलाबी और सफेद राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अगस्त माह में मिलने जा रहा है मुफ्त मंडुवा…
Uttarakhand ration card news उत्तराखंड सरकार विभिन्न राशन कार्ड धारकों के लिए कम दाम मे अधिक पौष्टिक अनाज का वितरण करती रहती है ताकि सभी की प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार मुख्य तौर पर मोटे अनाजों को बढ़ावा दे रही है। इसी बीच अगस्त माह में राशन कार्ड धारकों को मंडुवा वितरित किया जा रहा है जिसे विक्रेताओं द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान से निशुल्क रूप से प्राप्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 8 साल बाद मिलने जा रही है बड़ी सौगात
Uttarakhand free ration news
बता दें नैनीताल जिले के जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के आंतरिक गोदाम मेहरागांव ,कोटाबाग शहरी एवं ग्रामीण बेस गोदाम हल्द्वानी रामनगर के कार्ड धारकों को सूचित कर बताया कि 2024 अगस्त माह से प्राथमिक परिवार के अंतर्गत अंतोदय कार्ड गुलाबी कार्ड में 12 – 300 किलोग्राम गेहूं तथा 21-700 किलोग्राम चावल एवं 01 किलोग्राम मंडुवा वितरित किया जाएगा जबकि प्राथमिक परिवार (सफेद कार्ड) हेतु 3.100 किलोग्राम प्रति यूनिट चावल, गेहूँ 0.900 किलोग्राम प्रति यूनिट एवं रागी 01 किलोग्राम प्रति यूनिट का वितरण किया जाना है। उन्होंने राशन कार्डधारकों से अपील करते हुए कहा कि अपने राशन कार्ड से सम्बद्ध सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं से अगस्त माह का निःशुल्क खाद्यान्न उपरोक्तानुसार प्राप्त कर लें।