Uttarakhand news: बड़ी खबर: प्रदेश सरकार ने लिए कई बड़े फैसले, दुकानों के खुलने का समय भी बढ़ाया..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर (Uttarakhand news) राजधानी देहरादून से आ रही है जहां मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश वासियों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जहां अब प्रदेश वासियों को सुबह पांच बजे मार्निंग वाक पर जाने की अनुमति दे दी है वहीं दुकानों को खोलने के समय को सरकार की ओर से एक बार फिर बढा दिया गया है। सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब प्रदेश में सभी दुकानें रात आठ बजे तक खुलेंगी। मुख्यमंत्री रावत ने शनिवार को यह जानकारी सचिवालय में आयोजित हुई सभी जिलाधिकारियों की विडियो कान्फ्रेसिंग बैठक के दौरान दी। बता दें कि प्रदेश में अभी तक दुकानों के खुलने का समय शाम सात बजे तक ही निर्धारित था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार की ओर से आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता व अन्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
अगले सप्ताह से देहरादून में शनिवार और रविवार को भी खुलेंगी सभी दुकानें:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। सचिवालय में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 एवं डेंगू के बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार से प्रदेश की सभी दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए।(Uttarakhand news) आम जनता को राहत देते हुए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से लोगों को सुबह पांच बजे मार्निंग वॉक की अनुमति देने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा अगले हफ्ते से देहरादून नगर निगम क्षेत्र में भी सभी दुकानें रोज खुलेगी, अर्थात अगले हफ्ते से शनिवार और रविवार को भी देहरादून मार्केट खुली रहेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के राजेश चन्द्र की पेंटिग यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे के पोर्टल पर हुई प्रकाशित