Connect with us
Uttarakhand news : government increased honorarium salary of PRD employee 2024, 9400 soldiers will benefit.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड सरकार ने पीआरडी जवानों का बढ़ाया मानदेय, 9400 जवानों को होगा फायदा

Uttarakhand PRD salary 2024: धामी सरकार ने पीआरडी जवानों के मानदेय मे की 80 रुपए की बढ़ोत्तरी, 570 रुपए से बढ़कर 650 रुपए प्रतिदिन हुआ मानदेय……

Uttarakhand PRD salary 2024  पीआरडी स्वयंसेवक विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देते रहते हैं जिसके चलते जवानों द्वारा लगातार अपनी कई मांगों को लेकर राज्य सरकार को अवगत कराया जाता रहा है। इसी बीच अब उत्तराखंड के पीआरडी जवानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां धामी सरकार ने पीआरडी जवानों के प्रतिदिन मानदेय मे ₹80 की बढ़ोतरी की है। सरकार द्वारा यह कदम उठाने का मुख्य उद्देश्य जवानों के मनोबल को बढ़ाना तथा उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को और भी अधिक तत्परता के साथ पूरी निष्ठापूर्वक ढंग से निभाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, जुलाई में होंगे नए प्रवेश

Uttarakhand PRD salary news बता दें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के कर्मचारियों के हितों को ध्यान मे रखते हुए लगातार कहीं अहम फैसले लेते आ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने अब पीआरडी जवानों के हितों को ध्यान मे रखते हुए उनके मानदेय मे 80 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी कर शासनादेश जारी कर दिया है। दरअसल पूर्व में पीआरडी स्वयंसेवकों को प्रतिदिन 570 रुपए मानदेय दिया जाता था जो अब 80 रुपये की बढ़ोत्तरी करके 650 रुपये प्रतिदिन हो गया है। धामी सरकार के इस सराहनीय फैसले के बाद विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने उन्हें धन्यवाद कहते हुए आभार प्रकट किया है। रेखा आर्य ने कहा कि इस निर्णय से विभाग के लगभग 9400 पीआरडी जवानों को बढ़े हुए मानदेय का लाभ प्राप्त होगा।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!