uttarakhand: मजदूरों, गरीबों को एक फूड पैकेट देगी सरकार, लाॅकडाउन के दौरान मिलेगी इन्हें राहत..
आज पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। सभी सरकारें इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर कदम उठा रही है। कोरोना वायरस के खात्मे को इन दिनों देश-प्रदेश में सरकारों द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। ऐसे में जहां अधिकांश जनता कोरोना वायरस के संक्रमण से बच रही है वहीं राज्य में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इन लोगों में रोजमर्रा के कार्यों से जीवन यापन करने वाले गरीब मजदूर, वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं एवं बीमार लोगों शामिल हैं। जहां अभी तक इनमें से अधिकांश लोग मजबूरी बस बेबस होकर भूख से तड़प रहें थे वहीं अब राज्य सरकार ने इन्हें एक-एक भोजन पैकेट देने जा रही है। जिससे इन सभी मजबूर लोगों को बहुत राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- जब नहीं मिला वाहन, गोद में तीन माह का बच्चा लिए पैदल ही दिल्ली से उत्तराखंड पहुंची महिला
उत्तराखंड शासन के आपदा एवं पुनर्वास विभाग के सचिव अमित सिंह नेगी द्वारा इस संबंध में राज्य के सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि ऐसे सभी लोगों को एक-एक भोजन पैकेट पैकेट दिए जाएं। बता दें कि इनमें प्रत्येक भोजन पैकेट की कीमत 590 ₹ होगी और इस कीमत का निर्वहन जिलाधिकारियों के निवर्तन में रखी धनराशि से किया जाएगा। इस भोजन पैकेट में पांच किलो आटा, तीन किलो चावल, एक किलो मसूर की दाल, एक लीटर रिफाइंड तेल एवं एक किलो चीनी सहित नमक, मिर्च और हल्दी शामिल हैं। इसके साथ ही सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 1070 भी जारी किया है जिसमें ऐसे सभी लोग अपनी समस्या बता सकते हैं जिन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है। बताते चलें कि इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे इस बात का ध्यान सरकार द्वारा रखा जा रहा है और यही सरकार का जनता के प्रति कर्तव्य भी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लोगों को नहीं पड़ रहा कोई असर, लाॅकडाउन में भी दुकानों में एक साथ उमड़ी भारी भीड़