Connect with us
Uttarakhand homestay scheme subsidy home stay yojna
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

Uttarakhand homestay scheme: उत्तराखंड में होम स्टे चलाने वालों को मिलेंगे 60 हजार रुपए

Uttarakhand homestay scheme subsidy: धामी सरकार ने की नई योजना की शुरुआत, होम स्टे चलाने वालों को हर कमरे के लिए मिलेगा 60 हजार रुपए अनुदान….

Uttarakhand homestay scheme subsidy: उत्तराखंड में पर्यटन व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होम स्टे चलाने वालों के लिए एक बड़ी सौगात दी है जिसके तहत सरकार होम स्टे चालकों को हर कमरे के लिए 60 हजार रुपए प्रदान करेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना तथा स्थानीय लोगों की आजीविका को मजबूत करना है जिससे ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्र में होम स्टे व्यवसायियों को फायदा मिलेगा साथ ही राज्य के पर्यटन उद्योग को भी नई दिशा मिल सकेगी। इसके अलावा कहीं ना कहीं पलायन भी कम हो सकेगा। सरकार का मानना है कि इस पहल से राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand सरकार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात, सेवानिवृत्ति पर मिलेंगे लाखों रुपए

Uttarakhand home stay subsidy yojana बता दें उत्तराखंड में ट्रैकिंग रूट और ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर के दो किलोमीटर के दायरे में होम स्टे के लिए नए भवन बनाने के प्रति धामी सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसके तहत भवन बनाने पर प्रति कमरे 60 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। बशर्ते भवन में शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हो। इसके अलावा पहले से बने भवनों के कमरों को सजाने के लिए 25 हजार तक की मदद दी जाएगी। दरअसल धामी सरकार की इस योजना का मकसद पर्यटन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और स्थानीय निवासियों की भागीदारी को बढ़ाना है जिसे ‘मेरी योजना मेरी सरकार’ कार्यक्रम के तहत लागू किया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जाए। यह योजना न केवल पर्यटकों और ट्रैकर्स के लिए बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराएगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करेगी इसके साथ ही पलायन पर भी नियंत्रण लगाने में मददगार सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात वाहन खरीद पर मिलेगी 50% सब्सिडी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!