Uttarakhand School News: कोरोना से पूर्व की भांति खुलेंगे 1 से पांचवीं तक के स्कूल, सुबह 9:30 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक संचालित होंगी कक्षाएं…
एक तरफ जहां कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। देश की तमाम राज्य सरकारें कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए एक बार फिर सख्त प्रतिबंध लगा रही हैं, वहीं उत्तराखण्ड में नौनिहालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य में कक्षा एक से पांचवीं तक के सभी विद्यालय अब कोरोना से पूर्व की भांति सुबह 9:30 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक खुलेंगे। बता दें कि अभी तक पांचवीं तक के विद्यालयों में केवल तीन घंटे के लिए ही कक्षाओं को संचालित किया जा रहा था। वहीं छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यालयों को विधिवत रूप से खोलने के आदेश राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही जारी कर दिए गए थे।
(Uttarakhand School News) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: धामी सरकार देगी आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में जूते और स्कूल बैग
उधर दूसरी ओर उत्तराखण्ड सरकार के इस आदेश के विपरीत देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण स्कूलों को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है। यहां तक कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी स्कूलों को आगामी 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार का आदेश जहां समझ से परे है वहीं इससे अभिभावकों की चिंता बढ़ना भी लाजमी है। विदित हो कि देश के अधिकांश राज्यों की तरह उत्तराखण्ड में भी इन दिनों कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। बीते रोज ही राज्य में कोरोना के 300 से अधिक मामले सामने है। यह भी पढ़ें-उत्तराखण्ड: अब पहले की भांति सामान्य रूप से खुलेंगे छठी से बारहवीं तक के स्कूल, आदेश जारी