Uttarakhand govt declared public holiday on 1 october 2025 for navami Dussehra breaking news today: उत्तराखण्ड शासन ने जारी किया आदेश, कल सार्वजनिक अवकाश, कोषागार बैंक भी रहेंगे बंद….
Uttarakhand govt declared public holiday on 1 october 2025 for navami Dussehra breaking news today: उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड शासन ने बुधवार 1 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… कल यानी बुधवार को समूचे उत्तराखण्ड में स्कूल, कालेज, आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। उत्तराखण्ड शासन द्वारा यह अवकाश महानवमी के अवसर पर घोषित किया गया है। यह अवकाश बैंक, कोषागार, उपकोषागार में भी लागू होगा अर्थात बुधवार को बैंक, ट्रेज़री भी बंद रहेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड शासन द्वारा पूर्व में घोषित सार्वजनिक अवकाश की सूची में 1 अक्टूबर को निबंधित अवकाश घोषित किया गया था जिसे अब सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तित कर दिया गया है।
इस संबंध में उत्तराखण्ड शासन की ओर से सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखण्ड राज्य में वर्ष 2025 हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश सूची के अनुसूची-03 के कमांक-13 पर अंकित दशहरा (महानवमी) दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) हेतु घोषित निर्बन्धित अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए दशहरा (महानवमी) हेतु दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) को राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता हैं।उक्त तिथि को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अन्तर्गत बैंक / कोषागार तथा उपकोषागारों में भी अवकाश रहेगा।