Uttarakhand diwali bonus DA: दीपावली से पहले कर्मचारियों को मिल सकता है बोनस और DA का लाभ
Uttarakhand govt Employees will get bonus before Diwali, dearness allowance DA may increase latest news today: उत्तराखंड में राज्य सरकार दीपावली से पहले कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ते का तोहफा दे सकती है, जिसके लिए वित्त विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इतना ही नहीं बल्कि सरकार जल्द ही बोनस व DA का ऐलान कर सकती है। बताते चलें प्रदेश समेत देशभर मे अक्सर सरकार दिवाली से पहले राज्य व केंद्र के सभी कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर बोनस का तोहफा देती है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Diwali date: उत्तराखंड के पहाड़ों में 1 नवंबर को मनाई जाएगी दीपावली…
अभी तक जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में राज्य सरकार दीपावली से पहले कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ता का उपहार दे सकती है। जिसके लिए वित्त विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत DA देने का निर्णय लिया है जिसमें एक जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते की दर को संशोधित करते हुए 55% के स्थान पर 58% कर दिया गया है।
दिवाली से पहले कर्मचारियों की हो सकती है बल्ले बल्ले
इसके साथ ही प्रदेश सरकार भी दिवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस और DA जारी कर सकती है, जिससे राज्य के सभी कर्मचारी दिवाली के पर्व को बड़ी धूमधाम से मना सकेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दीपावली से पहले बोनस और DA जारी करने की मांग की है। इस पर अपर सचिव वित्त डॉक्टर अहमद इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बोनस और डीए के लिए शासन स्तर की प्रक्रिया जारी है।