Shivani Rawat almora accident : सीएम ने की बड़ी घोषणा, अल्मोड़ा सड़क हादसे मे अनाथ हुई 3 वर्षीय शिवानी की जिम्मेदारी उठाएगी धामी सरकार….
Shivani Rawat almora accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मर्चुला मे बीते सोमवार को हुए सड़क हादसे मे 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हुए है जिनका उपचार चल रहा है। इन घायलों में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका सब कुछ एक झटके मे छीन गया है। ऐसी ही कुछ कहानी है पौड़ी जिले की 3 वर्षीय नन्ही बच्ची शिवानी की जिसने इस दर्दनाक हादसे मे अपने माता पिता को हमेशा के लिए खो दिया है। जिसकी जिम्मेदारी लेने का फैसला धामी सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लेती है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने x अकाउंट पर सांझा की है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा सड़क हादसे से पसरा मातम मोहम्मद आमिर ने उडाया मृतकों का उपहास बोला हैप्पी दिवाली
Shivani Rawat pauri garhwal अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को पौड़ी जिले के दिगोलीखाल के बिरखेत की रहने वाली 3 वर्षीय शिवानी रावत अपने पिता मनोज रावत और माता चारु देवी के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए अपने गांव आई हुई थी जिसके चलते वे सभी दिवाली मनाकर हँसी खुशी बीते सोमवार को गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बस संख्या uk12 PA 0061 मे सवार होकर नैनीताल जिले के रामनगर की ओर जा रहे थे। लेकिन तभी मर्चुला मे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें शिवानी के माता-पिता ने दम तोड़ दिया और शिवानी अनाथ हो गई। वहीं अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिवानी की देखभाल और शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके। सीएम धामी ने कहा की एक मुख्य सेवक और परिवार के सदस्य के रूप में मैं इस पीड़ा को समझता हूं। सीएम धामी ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि ऐसी विपरीत परिस्थिति में एकजुट होकर हम सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुन स्थिरता देने में अपना योगदान दें।
यह भी पढ़ें- Almora bus accident अल्मोड़ा सड़क हादसे मे तीन साल की मासूम शिवानी हुई अनाथ